पानी लेने के विवाद में एक नाती ने अपने बाबा की लाठी-डंडे से पीट कर हत्या कर दी।

ख़बर शेयर करें -

पानी लेने के विवाद में एक नाती ने अपने बाबा की लाठी-डंडे से पीट कर हत्या कर दी।

 

उधम उधम सिंह प्रधान संपादक

 

देवरिया जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां हैंडपंप से पानी लेने के विवाद में एक नाती ने अपने बाबा की लाठी-डंडे से पीट कर हत्या कर दी। घटना मंगलवार की सुबह एकौना थाने के बेलवा दुबौली गांव में हुई। मृतक के चारों बेटे अलग-अलग रहते हैं। आरोपी ने विवाद में अपनी चाची को भी पीट कर घायल कर दिया।बेलवा दुबौली गांव के बलराम निषाद के चार बेटे गुड्डू, अनिल, राजू और जय सिंह का परिवार अलग-अलग रहता है। बड़ा बेटा गुड्डू वर्तमान में विदेश में है। उसका बेटा रामू अपनी मां के साथ घर पर ही रहता है। बलराम अपने दूसरे नंबर बेटे अनिल के साथ रहते थे।

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी में सड़क निर्माण बना मज़ाक, ठेकेदारों की मनमानी से जनता परेशान

 

बताया जा रहा है मंगलवार की सुबह दरवाजे पर लगे हैंडपंप से पानी लेने को विवाद हो गया। गुड्डू के बेटे रामू और अनिल की पत्नी सीमा में मारपीट हो गई। विवाद में हैंडपंप तोड़ दिया गया। मारपीट में सीमा घायल हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने लिया वायरल वीडियो का संज्ञान, ई-रिक्शा की छत पर लेटकर यात्रा करने वाले व्यक्ति एवं चालक के विरुद्ध मुखानी पुलिस की त्वरित कार्रवाई।

 

झगड़े में बलराम निषाद ने सीमा की तरफ से बीच बचाव किया जिसके बाद वह पचलड़ी बेलवा बांध की तरह टहलने चले गए। आरोप है कि इस बात को लेकर नाराज बलराम का नाती रामू लाठी लेकर बंधे के किनारे पहुंचा और उन पर हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से बलराम की मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी मां सहित घर छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने को जिला अस्पताल भेजा। सीओ अंशुमन श्रीवास्तव ने कहा कि पारिवारिक विवाद में लाठी से चोट से मौत बताई जा रही है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें 👉  14वें दिन भी महिलाओं का धरना प्रदर्शन जारी, सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप।