आरटीओ अभियान: स्कूल क्षेत्र में 27 वाहन चालान, नशे में बस चालक पकड़ा गया।

आरटीओ अभियान: स्कूल क्षेत्र में 27 वाहन चालान, नशे में बस चालक पकड़ा गया।
ख़बर शेयर करें -

आरटीओ अभियान: स्कूल क्षेत्र में 27 वाहन चालान, नशे में बस चालक पकड़ा गया।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

हल्द्वानी।
आरटीओ (E) हल्द्वानी के निर्देश पर मंगलवार को नैनीताल रोड और इंस्पिरेशन स्कूल के आसपास ऑटो, बस आदि के 27 वाहनों के चालान किए गए। अभियान का नेतृत्व एआरटीओ (E) जितेंद्र सिंगवान ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  किसान की मौत के बाद जागा प्रशासन, रुद्रपुर डीएम कार्यालय में धरना, भूमि विवाद में जांच के आदेश।

इसी दौरान लाल डॉट रोड पर काशीपुर डिपो की उत्तराखंड रोडवेज बस सड़क जाम किए खड़ी मिली। जांच में पाया गया कि चालक और मैकेनिक दोनों नशे में धुत थे। बस काशीपुर से फिटनेस के लिए आई थी और उसमें कोई सवारी नहीं थी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर रेंज की जुड़का बीट में 58 हेक्टेयर वन भूमि अतिक्रमण मुक्त, संयुक्त कार्रवाई में सफल अभियान।

एआरटीओ (E) जितेंद्र सिंगवान ने मौके पर कार्रवाई करते हुए बस को ड्रंक एंड ड्राइव के अभियोग में सीज कर RTO हल्द्वानी ऑफिस में खड़ा करा दिया। वहीं चालक को मुखानी थाने में पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।