मकान दिखाने का झांसा देकर एक व्यापारी का महिला संग अश्लील वीडियो बनाकर लूट मामले में, पुलिस ने महिला समेत 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

गोरखपुर कैंट इलाके के सिंघड़िया में मकान दिखाने का झांसा देकर एक व्यापारी का महिला संग अश्लील वीडियो बनाकर लूट और रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। कैंट पुलिस ने केस दर्ज कर महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटे गए 11 हजार रुपये, सोने की अंगूठी और एटीएम कार्ड बरामद कर लिया।

आरोपी इसके पहले भी इस तरह की कृत्य कर देवरिया से जेल जा चुके हैं। आरोपियों के खिलाफ लूट और रंगदारी की धारा में केस दर्जकर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। पुलिस उन पर गैंगस्टर के तहत भी कार्रवाई करेगी।

 

पकड़े गए आरोपियों की पहचान देवरिया के बरहज निवासी राम भरोसे तिवारी, देवरिया के तहसील रोड निवासी सूरज पटेल, कुशीनगर के रामकोला के भेकरिया निवासी संजय कुमार कुशवाहा के रूप में हुई। आरोपी महिला भी देवरिया जिले के लार क्षेत्र की निवासी है। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने पुलिस ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस कर पकड़े गए बदमाशों के बारे में जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  **कुमाऊँ की नारियों, देवी-देवताओं और लोकसंस्कृति पर आपत्तिजनक बयान से उबाल, पुलिस को सौंपी गई तहरीर, मुकदमा दर्ज।

 

 

एसपी सिटी ने बताया कि देवरिया निवासी व्यापारी एक की आरोपी राम भरोसे तिवारी से पहले से परिचय था। व्यापारी ने ने राम भरोसे से गोरखपुर में मकान खरीदने की बात कही थी। इसका लाभ लेकर रामभरोसे ने व्यापारी को मकान देखने के लिए सिंघड़िया बुलाया

 

 

पहले से तय साजिश के तहत अपने अन्य साथी सूरज पटेल, संजय कुशवाहा और एक महिला को भी बुला लिया। व्यापारी बीते 23 फरवरी को जब आया तो राम भरोसे उन्हें एक मकान के अंदर ले गया। जहां पहले से ही महिला कमरे में नग्न अवस्था में थी।

यह भी पढ़ें 👉  *सोशल मीडिया की सनक बनी मुसीबत, अब हर कदम पर अब नजर* *जमानत मिली, लेकिन सुकून नहीं: ब्लॉगर की राह में अब भी जेल का खतरा* *कई मुकदमे: अन्य जनपदों से रिमांड की आशंका*

 

सभी ने मिलकर व्यापारी को डराया धमकाया। उसका कपड़ा उतरवाकर महिला संग अश्लील वीडियो बनाया। फिर उसके पास रखा तीन हजार रुपये, सोने की अंगूठी व एटीएम कार्ड ले लिया और कोड पूछकर 21 हजार रुपये निकाल लिया। साथ ही अगले दिन तीन लाख रुपये और लाकर देने को कहा। न देने पर वीडियो परिवार को भेजने व वायरल करने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी थी। सोमवार सुबह पुलिस ने चारों को आवास विकास कॉलोनी प्रदूषण बोर्ड चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया।

एसपी सिटी ने बताया कि राम भरोसे ने महिला को सिंघड़िया में किराये पर मकान दिलाया है। महिला संग मिलकर आरोपी पहले भी लोगों को ग्राहक के रूप में बुलाया फिर उसके संग अश्लील वीडियो बनाकर लूट व रंगदारी मांगी। एसपी सिटी ने बताया कि राम भरोसे पर इससे पहले देवरिया में दो केस और सूरज व संजय पर एक-एक केस दर्ज है। तीनों अश्लील वीडियो बनाकर रुपये वसूलने के मामले में देवरिया से जेल जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  महिला अपराध में ढिलाई नहीं चलेगी, दोषी अफसर पर गिरी गाज* *दुष्कर्म विवेचना में पक्षपात पड़ा भारी, SSP मंजूनाथ टीसी ने किया विवेचनाधिकारी को सस्पेंड*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *