त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में की गई थी हत्या, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने मंगलवार को आरिफ हत्याकांड का किया खुलासा।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय- सह सम्पादक

रुद्रपुर – आरिफ हत्याकांड का खटीमा पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। इस मामले का खुलासा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ ने कर दिया है। खटीमा में आरिफ की हत्या त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी। पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस हत्याकांड में पंजाब के दो शातिर अपराधी भी शामिल हैं। सोमवार को जनपद ऊधम सिंह नगर के खटीमा में पुलिस को सतपुड़ा जाने वाले रास्ते के किनारे एक युवक का शव मिला था। जिसकी शिनाख्त खटीमा के जमौर निवासी आरिफ पुत्र अब्दुल करीम के रूप में हुई थी। आरिफ का गला रेत कर उसे मौत के घाट उतारा गया था। मंगलवार को जिला पुलिस कार्यालय में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में आरिफ के मोहल्ले के ही रहने वाले आजाद नामक व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले नशे के सौदागरों पर पुलिस की कड़ी नजर — भीमताल पुलिस ने दो तस्करों को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।

पुलिस ने आजाद को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पूरे हत्याकांड का राज उगल दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मुताबिक आरिफ व आजाद दोनों मित्र थे और एक ही युवती से प्रेम करते थे। इसका पता चलने पर आजाद आरिफ से अंदरुनी ईष्र्या (रंजिश) रखना लगा। कुछ दिनों पहले इसी मामले में आरिफ की आजाद से तूतू मैं हो गई थी। जिसके बाद आजाद ने सुखविंदर व पंजाब के रहने वाले दो शातिर अपराधियों आशीष व विजय के साथ मिलकर चापड से आरिफ की हत्या कर दी। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही इस हत्याकांड में प्रयुक्त चापड और बाइक भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। वही पुलिस ने आरिफ के खून से लथपथ वह कपड़े भी बरामद कर लिए हैं। जिन्हें पहनकर आरिफ की हत्या कर लिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर सड़क सुरक्षा अभियान तेज, 16 चालक गिरफ्तार, 23 वाहन सीज।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी का कथन है कि आशीष व विजय पंजाब के शातिर अपराधी है। इनके खिलाफ पटियाला में संगीन धाराओं कई मुकदमे दर्ज हैं। योजना बनाकर की गई थी आरिफ की हत्या आजाद ने आरिफ को प्रेम में रोड समझते हुए रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाकर हत्या को अंजाम दिया था। पहले उसने अपने साथी सुखविंदर उर्फ सुख्खा से आरिफ की पहचान कराईं। कुछ दिनों तक दोस्ती के बाद सुक्खा ने आरिफ को शराब पीने के लिए बुलाया, जहां पर आजाद विजय व आशीष पहले से ही मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में भार्गवी रावत का जलवा — जीते तीन गोल्ड मेडल, नेशनल के लिए चयनित।

चारों ने मिलकर आरिफ की चापड से गला रेत कर हत्या कर दी। पंजाब पुलिस से बचने के लिए खटीमा में शरण ली थी पटियाला में इन शातिर अपराधी आशीष और विजय के खिलाफ हाल ही में जानलेवा हमले मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गिरफ्तारी से बचने के लिए यह दोनों अपने मित्र हल्दीफार्म के रहने वाले सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा के घर शरण में थे। आजाद ने पहले ही सुखा को आरिफ से संबंधित सारी योजना के बारे में बता रखा था। इन दोनों की मौजूदगी पर हत्याकांड का प्लान तैयार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *