वेल्डिंग की चिंगारी से जंगल में आग की घटना होने पर तल्लीताल पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

वेल्डिंग की चिंगारी से जंगल में आग की घटना होने पर तल्लीताल पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।

 

 

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

 

 

दिनांक 17/04/2024 को कमलेश जीना पत्नी दिनेश सिह जीना सरपंच चोपडा एवम अन्य द्वारा एक व्यक्ति द्वारा फ्लैक्सी फ्रैम में बैल्डिग करते समय चिंगारी गिरने के कारण जंगल में आग लगने से चोपडा वन पंचायत का 01 हेक्टेयर (लगभग) क्षेत्र जलने से हुई क्षति विषयक व्यक्ति को पकड़कर थाने लाकर शिकायत थाने में दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  साईबर सेल नैनीताल पुलिस ने एनसीसी कैडेट्स को साइबर सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक।

 

 

शिकायत के आधार पर थाना तल्लीताल में एफआईआर- 10/2024 धारा 435 भादवि बनाम मो0 इस्लाम पुत्र अफसर अली निवासी भव्वा नगला कैलाखेडा बाजपुर ऊधम सिंह नगर पंजीकृत कर श्री रमेश बोरा थानाध्यक्ष तल्लीताल की पुलिस टीम द्वारा नियमानुसार गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई।