कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए पीएम करेंगे आज शाम समीक्षा बैठक।

ख़बर शेयर करें -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4:30 बजे उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे। आपको बता दे कि देश में कोरोना की तीसरी लहर में रोज तेजी से बढ़ रही मरीजों की संख्या को देखते हुए उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे। रविवार सुबह आए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में डेढ़ लाख से ज्यादा नए मरीज मिले हैं। इससे चिंता बढ़ गई है। डब्ल्यूएचओ ने भी इसे लेकर चेताया है। दिल्ली में कोरोना लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहा है। गत 24 घंटे में यहां 20 हजार 181 नए मामले आए हैं, जबकि शुक्रवार को 17,335 मरीज मिले थे। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 19.60 फीसदी पर पहुंच गई है। यह शुक्रवार को 17.73 फीसदी थी। राजधानी में शनिवार को सात मरीजों की मौत भी हुई है। देश के कई राज्यों ने कोरोना की रोकथाम के लिए कई सख्त पाबंदियां लगाई हैं, लेकिन संक्रमण थमने की बजाय बढ़ रहा है। बीते 24 घंटों में 1,59,632 नए कोविड मामले सामने आए हैं। इस दौरान 40,863 मरीज ठीक हुए और 327 लोगों ने दम तोड़ दिया। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 5,90,611 हो गई है। अच्छी बात यह है कि अब तक 3,44,53,603 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में देश में पहली और दूसरी खुराक मिलाकर 1.51 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *