ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल में भव्य कार्यक्रम: सामाजिक जागरूकता वाहन का उद्घाटन एवं मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान।

ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल में भव्य कार्यक्रम: सामाजिक जागरूकता वाहन का उद्घाटन एवं मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान।
ख़बर शेयर करें -

ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल में भव्य कार्यक्रम: सामाजिक जागरूकता वाहन का उद्घाटन एवं मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर: ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल ने आज एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें सामाजिक जागरूकता वाहन का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर स्कूल की एंथम, टैगलाइन, रैप, गीत और एक संक्षिप्त जागरूकता फिल्म “शिक्षा में संघर्ष एवं नवाचार” का प्रदर्शन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नो पार्किंग जोन में नैनीताल पुलिस की सख्त कार्रवाई, 34 वाहन चालकों के खिलाफ चालान।

 

 

कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय  दीवान सिंह बिष्ट, विधायक रामनगर ने किया। इस मौके पर  जगमोहन सिंह बिष्ट,  संजय नेगी,  इंदर रावत,  हवलदार प्रसाद (बी.ई.ओ. रामनगर),  विमल पांडे (ए.आर.टी.ओ. काशीपुर),  शलभ मित्तल,  शोभित अग्रवाल, श्रीमती पूनम गुप्ता और सभी वार्डों के माननीय सदस्य उपस्थित रहे।

 

 

प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में विद्यालय के उन सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई। इन होनहार विद्यार्थियों को मंच पर सम्मानित कर उनकी मेहनत और उपलब्धियों की सराहना की गई।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस का नशे पर वार, वनभूलपुरा में दो युवक गिरफ्तार।

 

 

 

विद्यालय प्रबंधन ने व्यक्त की कृतज्ञता
ग्रेट मिशन परिवार ने सभी सम्माननीय अतिथियों, अभिभावकों, मीडिया कर्मियों और बच्चों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। विद्यालय के डायरेक्टर्स प्रणय श्रीवास्तव, डॉ. प्रसून श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य श्रीमती नलिनी श्रीवास्तव ने सभी का विशेष आभार प्रकट किया।

यह भी पढ़ें 👉  कृष्णापुर रॉक और बलिया नाले का उपजिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण, कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश।

 

 

 

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती संगीता पुरी ने कुशलतापूर्वक किया और पूरे आयोजन को सफल बनाने में स्कूल प्रशासन की अहम भूमिका रही। ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल का यह प्रयास समाज में जागरूकता फैलाने और शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।