राष्ट्रीय खेलों के मद्देनजर परिवहन विभाग की सघन कार्रवाई, 168 वाहनों के चालान।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
हल्द्वानी। राष्ट्रीय खेलों के दृष्टिगत परिवहन विभाग द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में बुधवार को हल्द्वानी एवं आसपास के मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान ऑटो, टैक्सी, मैक्सी, बस, ट्रक, ई-रिक्शा, कार, मोटरसाइकिल आदि वाहनों की जांच की गई।
परिवहन विभाग की टीम ने सीट बेल्ट न लगाने, रिफ्लेक्टर और यूनिफॉर्म का प्रयोग न करने, नंबर प्लेट संबंधी नियमों के उल्लंघन, ओवरलोडिंग, ओवर स्पीडिंग, हेलमेट न पहनने, ट्रिपल राइडिंग, ई-रिक्शा में लाइट बंद कर संचालन और परमिट शर्तों के उल्लंघन पर कार्रवाई की। अभियान के तहत 168 वाहनों के चालान किए गए, जबकि नियमों की गंभीर अनदेखी पर दो ऑटो और एक मोटरसाइकिल को सीज किया गया।
संयुक्त वाहन चेकिंग अभियान
संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) डॉ. गुरदेव सिंह ने बताया कि आयुक्त महोदय के निर्देशों के अनुपालन में यह कार्रवाई की गई। इसके तहत सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई और पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार की अगुवाई में रात्रि में संयुक्त वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया गया।
सड़क सुरक्षा जागरूकता भी जारी
प्रवर्तन कार्रवाई के साथ-साथ परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा को लेकर वाहन चालकों को जागरूक भी किया। इस दौरान वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा संबंधी पंपलेट वितरित किए गए और वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप चस्पा की गई, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
इस अभियान में सहायक परिवहन निरीक्षक आरसी पवार, गिरीश कांडपाल, गोविंद फर्त्याल, नंदन सिंह, गोधन सिंह, चंदन सुप्याल, चंदन डेला, मोहम्मद दानिश, लता, महेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।