IPS रचिता जुयाल का अचानक इस्तीफा, पुलिस महकमे में हलचल।

ख़बर शेयर करें -

IPS रचिता जुयाल का अचानक इस्तीफा, पुलिस महकमे में हलचल।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

वर्तमान में एसपी विजिलेंस के पद पर तैनात थीं, राज्यपाल की एडीसी भी रह चुकी हैं।

देहरादून, 31 मई 2025:
उत्तराखंड पुलिस सेवा को एक बड़ा झटका लगा है। राज्य कैडर की वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल ने निजी कारणों का हवाला देते हुए सेवा से इस्तीफा दे दिया है। वर्तमान में वह एसपी विजिलेंस के पद पर तैनात थीं और इससे पूर्व राज्यपाल की एडीसी के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मालधन चौड़ में शराब दुकान को लेकर भ्रामक खबरों पर हंगामा, याचिकाकर्ता ने जताई आपत्ति, शराब दुकान को लेकर भ्रामक प्रचार पर शिकायत दर्ज।

मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली रचिता जुयाल को एक तेजतर्रार और अनुशासित अधिकारी के रूप में जाना जाता था। उनके कार्यकाल के दौरान उन्होंने न केवल कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ किया, बल्कि संवेदनशील मामलों में भी अपनी निर्भीकता और निष्पक्षता से खासी सराहना बटोरी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की पहल, विपक्षी मोर्चे को लेकर रामनगर में मंथन।

सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने स्वैच्छिक इस्तीफा देकर पुलिस सेवा को अलविदा कहा है। इस्तीफे का कारण उन्होंने “निजी कारण” बताया है, हालांकि इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

राज्यपाल की एडीसी रहते हुए भी रचिता जुयाल ने शिष्टाचार, संचालन और सुरक्षा के उच्च मानकों का पालन करते हुए एक कुशल अधिकारी के रूप में अपनी पहचान बनाई थी।

यह भी पढ़ें 👉  सरकार सो रही है, जनता रो रही है' कांग्रेस का रामनगर में विरोध प्रदर्शन, उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

पुलिस विभाग में उनके इस्तीफे की खबर से साथी अधिकारियों और कर्मचारियों में हैरानी और निराशा का माहौल है। कई पुलिस अधिकारियों ने व्यक्तिगत तौर पर इस निर्णय को अफसोसजनक बताया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

राज्य सरकार की ओर से अभी तक उनके इस्तीफे को लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। यह देखना बाकी है कि उनका इस्तीफा स्वीकार किया जाता है या नहीं।