रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक
मडराक थाना क्षेत्र के गांव आबूपुर में मंगलवार देर शाम शराब के नशे में धुत पिता ने किशोरी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के मूल में नशे में धुत होकर आए पिता द्वारा मां से मारपीट का विवाद सामने आ रहा है। इस दौरान बेटी ने बीच में टोका टाकी की तो पिता ने बेटी को निशाने पर ले लिया। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गया। देर रात खबर पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।आरोपी शाम को नशे में धुत होकर घर पहुंचा था। थोड़ी देर बाद ही वो अपनी पत्नी अर्चना से मारपीट करने लगा।
आरोप है कि इसी दौरान 12वीं की छात्रा बड़ी बेटी 17 वर्षीय शिवानी बीचबचाव में आई और उसने पिता की इस हरकत का विरोध किया तो आरोपी ने बेटी को लोहे की रॉड से पीटना शुरू कर दिया। इतने पर भी उसका गुस्सा शांत ना हुआ और वह कहीं से हथियार ले आया। इस दौरान उसने दो गोली बेटी के मारी। जिसमें एक गोली कंधे में और दूसरी सीने में लगी।
हालांकि मौके पर तीन राउंड फ ायर होने की बात कही गई है। घटना के बाद आरोपी फ रार हो गया। काफ ी देर तक पुलिस को इस घटना की सूचना नहीं दी गई। किसी तरह इसकी खबर पास के गांव भरतपुर बझेड़ा निवासी शिवानी के मामा ललित को लगी तो वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने तत्काल पुलिस को खबर दी। सूचना पाकर सीओ इगलास राघवेंद्र सिंह व इंस्पेक्टर आदि मौके पर पहुंच गए। तत्काल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और मुकदमे की कार्रवाई की गई । मामा ललित ने अपने बहनोई शैलेंद्र व उसके सहयोगी राजकुमार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
सीओ ने बताया कि पुलिस टीमें लगा दी गई हैं और आरोपी को तलाश किया जा रहा है। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी शैलेंद्र शराब पीने का आदि है। आये दिन नशे में घर पहुंच कर इसी तरह की हरकत करता था। लगातार बच्चे यह सब सहन करते आ रहे थे। आज बेटी ने विरोध किया तो पूरा गुस्सा बेटी पर उतार दिया।