कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई को जनपद में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया जाएगा।

ख़बर शेयर करें -

कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई को जनपद में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया जाएगा।

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

हल्द्वानी, जनपद नैनीताल में आगामी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस शौर्य दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर जनपद भर में देशभक्ति से प्रेरित कार्यक्रमों के माध्यम से वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी एवं कारगिल युद्ध में घायल वीर सैनिकों और शहीदों के परिजनों का सम्मान किया जाएगा।

इस संबंध में शुक्रवार को नगर निगम सभागार हल्द्वानी में अपर जिलाधिकारी श्री विवेक राय की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विजय दिवस के आयोजन की रूपरेखा तैयार कर उसे अंतिम रूप दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  स्वदेशी अपनाओ अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का किया आह्वान

मुख्य कार्यक्रम

26 जुलाई को प्रातः 9 बजे शहीद स्मारक, हल्द्वानी में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित होगा।

  • शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण

  • पुलिस गारद द्वारा शहीदों को सलामी

  • राष्ट्रगान और मौन श्रद्धांजलि

इसके उपरांत एमबी पीजी कॉलेज, हल्द्वानी के सभागार में एक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें विभिन्न विद्यालयों द्वारा देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। साथ ही कारगिल शहीद वीरांगनाओं, परिजनों और घायल वीर सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  करवाचौथ की खरीददारी के दौरान बुआ-भतीजी चोर गैंग गिरफ्तार — पुलिस ने 2 घंटे में किया खुलासा।

विद्यार्थियों में देशभक्ति का संचार

कारगिल विजय दिवस से पूर्व जिले के विभिन्न विद्यालयों में:

  • निबंध, वाद-विवाद, कला प्रतियोगिता, क्विज आदि

  • चयनित प्रतिभागियों को विजय दिवस समारोह में पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

  • सभी स्कूलों में 26 जुलाई को देशभक्ति कार्यक्रम अनिवार्य रूप से आयोजित होंगे।

क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन

विजय दिवस पर गौलापार सर्किट हाउस से अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम गौलापार तक क्रॉस कंट्री दौड़ आयोजित होगी:

  • महिला व पुरुष वर्गों में अलग-अलग

  • जिला क्रीड़ा अधिकारी को आयोजन की जिम्मेदारी

  • पुलिस विभाग को यातायात व्यवस्था एवं

  • स्वास्थ्य विभाग को एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में भार्गवी रावत का जलवा — जीते तीन गोल्ड मेडल, नेशनल के लिए चयनित।

अधिकारियों को दायित्व

  • जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को कारगिल शहीदों के परिजनों, घायल जवानों व सेवानिवृत्त सैनिकों की सहभागिता सुनिश्चित कराने का निर्देश।

  • एनसीसी कैडेटों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।

  • मुख्य शिक्षा अधिकारी को समस्त विद्यालयों में कार्यक्रम संचालित कराने के निर्देश।

बैठक में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, संभागीय परिवहन अधिकारी गुरुदेव सिंह, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल रमेश सिंह समेत कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।