उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
बार एसोसिएशन अध्यक्ष जसपुर दिग्विजय सिंह एवं बार एसोसिएशन काशीपुर के अध्यक्ष संजय चौधरी के संयुक्त नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल दिनांक 10 फरवरी 2023 को जिलाधिकारी युगल किशोर पंत से एल.आर.एक्ट की धारा 210 की सुनवाई के संबंध में वार्ता करने गए थेl अधिबक्ताओ के द्वारा आरोप लगाते हुए कहा कि जिलाधिकारी की 3 घंटे प्रतीक्षा करने के बाद भी जिलाधिकारी द्वारा प्रतिनिधिमंडल से वार्ता नहीं की गई, जिसको लेकर काशीपुर बार एसोसिएशन द्वारा एसडीएम कोर्ट, तहसील, चकबंदी कार्यालय, रजिस्ट्रार कार्यालय के संबंधित कार्यों से कार्य बहिष्कार करने का फैसला लिया गया। तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की l
अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक जिलाधिकारी स्वयं अधिवक्ताओं से उक्त विषय में वार्ता नहीं करेंगे तब तक वे कार्यों से विरत रहेंगे l उन्होंने कहा कि पूर्व में एलआर एक्ट धारा 210 के तहत सुनवाई का अधिकार उप जिला अधिकारी को था, जिसे जिलाधिकारी उधम सिंह नगर द्वारा स्वयं उक्त के अंतर्गत अपीली आवाज सुनने का फैसला लिया है, जिन वादों की सुनवाई परगना स्तर पर होती थी अब उनकी सुनाई जिला स्तर पर होगी जिससे बादकारियों एवं उनके अधिवक्ताओं को अनावश्यक रूप से जिला मुख्यालय रुद्रपुर को जाना पड़ेगा।
अधिवक्ताओं की मांग है कि पूर्व व्यवस्था को यथावत रखा जाए, राजस्व संबंधी कार्य नहीं होने के फल स्वरूप सामान्य जनमानस को समस्याओं का सामना करना पड़ेगा तथा राजस्व की हानि होने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता l

