बीमा पॉलिसी के 10 लाख रुपयों के लालच में अपने चाचा की कर दी हत्या।

ख़बर शेयर करें -

बीमा पॉलिसी के 10 लाख रुपयों के लालच में अपने चाचा की कर दी हत्या।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

चित्तौड़गढ़। जिस चाचा की गोद में खेल कर बड़े हुए उसे भतीजों ने ऐसी मौत दी की सुनकर रुह कांप जाए। 7 जुलाई को बेगूं थाने क्षेत्र में कोटा नेशनल हाईवे पर मिली ठुकराई के देवीलाल धाकड़ की लाश के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

 

 

पैसों के लालच में भतीजों ने ही चाचा को मौत के घाट उतार दिया था और बाद में उसे सड़क हादसा बनाने की कोशिश की गई थी। पुलिस ने मृतक के आरोपी दोनों भतीजों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली पुलिस ने रेट्रो साइलेंसर लगी बुलेट बाइक को किया सीज।

 

 

7 जुलाई को बेगूं थाने क्षेत्र में कोटा नेशनल हाईवे पर मिली ठुकराई के देवीलाल धाकड़ की लाश के मामले का खुलासा करते हुए बेगूं थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी मृतक के भतीजे हैं, जिन्होंने बीमा पॉलिसी के 10 लाख रुपयों के लालच में अपने चाचा की हत्या कर उसे एक्सीडेंट दिखाने का प्रयास किया था। आरोपी भतीजा ही काका की बीमा पॉलिसी करा कर खुद किश्तें भरता था।

 

 

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि बेगूं थाना क्षेत्र के कोटा नेशनल हाईवे स्थित भंवरिया खुर्द पर रोड पर 07 जुलाई रात्रि को एक्सीडेंट से मृत पड़े एक व्यक्ति की लाश की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो देखा लाश रोड पर पड़ी और सिर मे गहरी चोट लगी थी। दोनो पांव कई वाहनों के निकलने से कुचले हुए थे। व्यक्ति की पहचान देवीलाल के रूप में हुई। पुलिस को संदेह होने पर जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस ने किया नकली नोट गिरोह का पर्दाफाश, 8 अभियुक्त गिरफ्तार।

 

 

मृतक देवी लाल के भतीजे बनवारी ने अपने काका की मृत्यू अज्ञात वाहन की टक्कर से होने के संबंध मे रिपोर्ट पेश की। इस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। जांच में पता चला कि मृतक के एक भतीजे बनवारी लाल उर्फ जमुना लाल ने अपने काका के नाम पर ट्रेक्टर लिया था।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: मजदूरी के दौरान महिला को सांप ने डसा, समय पर उपचार से मिली राहत"

 

मामले में जांच की गई तो पता चला कि करीब दो माह पूर्व अनिल धाकड़ ने अपने काका देवी लाल की 10 लाख की बीमा पॉलीसी कराई थी और किस्त भी खुद ही भरी थी। इस पर दोनों भाइयों अनिल धाकड़ औऱ बनवारी उर्फ जमनालाल को डिटेन कर सख्ती से पूछताछ की दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया। आरोपियों ने बताया कि पॉलिसी के पैसों के लिए उन्होंने पहले चाचा को शराब पिलाई फिर हत्या कर पैरों को कुचल दिया और हाईवे पर फेंक दिया ताकि एक्सीडेंट लगे।