कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया ऊधम सिंह नगर जनपद मुख्यालय का निरीक्षण।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रुद्रपुर – कुमाऊं मंडल के कमिश्नर दीपक रावत आज ऊधम सिंह नगर जनपद पहुंचे। जहां उन्हें सबसे पहले गार्ड आफ आनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने सबसे पहले आपदा प्रबंधन कार्यलय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में विभिन्न दस्तावेजों को परखा जिसके बाद उन्होंने तेहसील, रजिस्ट्रार कार्यालय,अभिलेखा गार, सहित अन्य विभागों का निरीक्षण किया। इसके अलावा कमिश्नर दीपक रावत ने ए आर टी ओ कार्यलय का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने कार्यलय के सभी दस्तावेजों और रजिस्टारो का बारीकी से निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें 👉  "रामनगर में भाजपा नेताओं की बयानबाजी के विरोध में कांग्रेस का पुतला दहन, रणजीत रावत ने किया नेतृत्व"

 

इसके अलावा उन्होंने विभिन्न विभागों का निरीक्षण करते हुए, जरुरी दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जन समुदाय को बेहतर सेवाएं देना सभी अधिकारी सुन्नियत करें। इस दौरान उन्होंने ज़मीन संबंधित दस्तावेजों का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी समय अनुसार अपने अपने दफ्तरों में पहुंचे। उन्होंने कहा कि समस्या लेकर आए हर व्यक्ति की बात को गंभीरता से सुना जाए, और समय से उसकी समस्या का निराकरण संबंधित अधिकारी करें।

यह भी पढ़ें 👉  SSP प्रहलाद मीणा की लगातार कार्यवाही है जारी, नियमों का उल्लंघन बरदाश्त नहीं* *अब वायरल वीडियो का लिया संज्ञान* *नैनीताल रोड पर खतरनाक तरीके से ऑडी और BMW से स्टंट की वीडियो पर बनभूलपुरा पुलिस ने 03 युवकों के विरुद्ध की कार्यवाही*

 

उन्होंने कहा कि ई पोर्टल पर दी जाने वाली सुविधाएं और प्राप्त आवेदनों पर समय से कारवाई की जाए।इस कुमाऊं कमिश्नर के दौरे को लेकर हर अधिकारी की सांस अटकी थी।इस दौरान जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, अपर जिलाधिकारी ललित नारायण मिश्र,सीडीओ आशीष भटगाई एस डी एम प्रत्यूष सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *