कुंभ 2027 व आधारभूत विकास को लेकर सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात।
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर राज्य से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश, हरिद्वार व अन्य तीर्थ क्षेत्रों में आगामी कुंभ 2027 को ध्यान में रखते हुए बुनियादी ढांचे के विकास और आवास योजनाओं में सहयोग का अनुरोध किया। उन्होंने ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर में ₹547.83 करोड़ की HT/LT विद्युत लाइनों के भूमिगतकरण एवं स्वचालन हेतु स्वीकृति देने पर केंद्रीय मंत्री का आभार जताया और हरिद्वार कुंभ क्षेत्र के लिए ₹315 करोड़ के प्रस्ताव को RDSS योजना में सम्मिलित कर शीघ्र मंजूरी देने की मांग की।
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की मौजूदा भुगतान प्रणाली को डेवलपर-अनुकूल बनाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने 40:40:20 भुगतान प्रणाली को पुनः लागू करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि राज्य में 15960 आवासीय इकाइयों का निर्माण जारी है, जिनमें से 15281 इकाइयां लाभार्थियों को आवंटित की जा चुकी हैं, लेकिन EWS वर्ग के कम CIBIL स्कोर के चलते ऋण स्वीकृति में कठिनाई आ रही है। उन्होंने इस विषय में बैंकों, एनबीएफसी और आरबीआई को विशेष दिशा-निर्देश जारी करने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश-गंगा, हरिद्वार-गंगा और टनकपुर शारदा रिवरफ्रंट को विश्व स्तरीय धार्मिक-सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित करने हेतु टीएचडीसी की CSR निधि से ₹100 करोड़ सहयोग की मांग भी रखी।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।























