लालकुआं और भवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई – 03 शराब तस्कर गिरफ्तार, 168 पाउच अवैध शराब बरामद।

लालकुआं और भवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई – 03 शराब तस्कर गिरफ्तार, 168 पाउच अवैध शराब बरामद।
ख़बर शेयर करें -

लालकुआं और भवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई – 03 शराब तस्कर गिरफ्तार, 168 पाउच अवैध शराब बरामद।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

 

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा-निर्देशन में जनपद पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी क्रम में लालकुआं और भवाली पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर 168 पाउच अवैध शराब बरामद की है।

यह भी पढ़ें 👉  अंकिता को न्याय दिलाने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध, माता-पिता की भावनाओं के अनुरूप होगा अगला निर्णय: मुख्यमंत्री धामी।

पहली कार्रवाई – लालकुआं पुलिस
गश्त के दौरान नगीना कॉलोनी ठोकर से दानिश पुत्र बड्डे अंसारी, निवासी बंगाली कॉलोनी लालकुआं को 21 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में सामने आया कि यह शराब दानू सिंह बिष्ट नामक व्यक्ति द्वारा बिकवाई जा रही थी।

दूसरी कार्रवाई – लालकुआं पुलिस
रेलवे पटरी किनारे मंदिर के पास से सौरभ विश्वास उर्फ गोपी पुत्र विश्वजीत, निवासी राजीव नगर बंगाली कॉलोनी लालकुआं को 51 पाउच अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने बताया कि शराब चंदन टाकुली द्वारा बिकवाई जा रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल में बड़ा हादसा: गाजियाबाद के छात्रों से भरी टैम्पो ट्रैवलर खाई में गिरी, ह्यूमन चेन बनाकर हुआ रेस्क्यू।

तीसरी कार्रवाई – भवाली पुलिस
भवाली थाना क्षेत्र में सुरेंद्र सिंह पुत्र दिवान सिंह, निवासी ग्राम नौगांव, जिला अल्मोड़ा को 96 पाउच देशी मसालेदार शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी बांध विस्थापितों के पुनर्वास पर मुख्यमंत्री ने लिया तत्काल संज्ञान

सभी मामलों में संबंधित तस्करों और शराब बिकवाने वालों के खिलाफ धारा 60/69(B) आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं।

गिरफ्तारी टीम (लालकुआं)

  • कांस्टेबल आनंदपुरी

  • कांस्टेबल चंद्रशेखर

  • कांस्टेबल दिलीप कुमार

एसएसपी प्रहलाद मीणा ने कहा कि पुलिस का नशा तस्करों पर अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर युवाओं को नशे के दलदल में फंसने नहीं दिया जाएगा।