गत रात्रि ट्रांजिटकैम्प के मोहल्ला आजाद नगर में एक पेंटर का काम करने वाले युवक संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर में फांसी पर लटका मिला।

ख़बर शेयर करें -

गत रात्रि ट्रांजिटकैम्प के मोहल्ला आजाद नगर में एक पेंटर का काम करने वाले युवक संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर में फांसी पर लटका मिला।

 

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

 

परिजन उसे फांसी से उतार कर पहले निजी चिकित्सालय और फिर जिला चिकित्सालय ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार मौहल्ला आजादनगर ट्रांजिट कैम्प निवासी 26 वर्षीय विक्की हाल्दार पुत्र हरी हाल्दार पेंटर का काम करता था। घर में उसकी भाभी गुड़िया पत्नी स्व. बंटी हाल्दार, अपने पुत्र 15 वर्षीय वंश, पुत्री श्रष्टि व भाई देवराज रहते हैं। देवराज सिडकुल में काम करता है वहीं गुड़िया काम मिलने पर मजदूरी करती है।

यह भी पढ़ें 👉  हिल डिपो निरीक्षण: कमिश्नर दीपक रावत ने दिए बायोमैट्रिक हाजिरी और समयबद्ध निर्माण के सख्त निर्देश।

 

 

बताया जाता है कि गत दोपहर विक्की अपने कमरे में चला गया था। देर सायं काल जब उसे बुलाने गये तो दरवाजा नहीं खुला। किसी तरह दरवाजा खोलकर भीतर देखा तो विक्की को साड़ी से बने फांसी के फंदे पर लटका पाया। आनन फानन में परिजनों ने उसे फांसी से उतारा और एक निजी चिकित्सालय ले गये। जहां से विक्की को जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल स्थित उद्यान विभाग के आउटलेट पर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत का छापा**आयुक्त के छापे में कई प्रकार की मिली खामियां*

 

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस कर्मी भी आ पहुंचे। घटना की विस्तार से जानकारी लेने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। घटना के बाद से देवराज घर से लापता बताया जा रहा है।