शराब के नशे में कानून की उड़ाई धज्जियां, अब भरना पड़ा जुर्माना।

ख़बर शेयर करें -

शराब के नशे में कानून की उड़ाई धज्जियां, अब भरना पड़ा जुर्माना।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

हल्द्वानी, बनभूलपुरा।
रेलवे फाटक के पास सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए हंगामा कर रहे युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले का संज्ञान लिया और थानाध्यक्ष बनभूलपुरा सुशील जोशी को तत्काल सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  भूमि के इष्टतम उपयोग पर मुख्य सचिव की समीक्षा बैठक, विभागों को हॉलिस्टिक प्लान बनाने के निर्देश

 

 

 

वीडियो में दिख रहे चार युवकों –

रोहित बिष्ट, निवासी नवाबी रोड

क्षितिज सिंह, निवासी नवाबी रोड

अमित, निवासी बिटोरिया

 

यह भी पढ़ें 👉  दबंगई का खेल खत्म — SSP मंजुनाथ ने लिया तत्काल संज्ञान, सभी आरोपी पकड़े गए** पन्नू का लाइसेंसी लाइसेंसी रिवाल्वर जफ़्त लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही** दोहराई हरकत तो लगेगा गुंडा एक्ट और होगी जिला बदरी की कार्यवाही*

 

दिलशाद, निवासी बागजाला, गोलापार
को पुलिस ने पहचान कर हिरासत में ले लिया। साथ ही मौके पर मौजूद दो मोटरसाइकिलें UK-04 AG 0164 व UK-04 AJ 6237 को भी सीज कर कब्जे में लिया गया।

 

 

पुलिस ने सभी के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान करते हुए जुर्माना वसूल किया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस महकमे में फेरबदल, SSP मंजुनाथ टीसी ने जारी किए स्थानांतरण आदेश

 

 

 

नैनीताल पुलिस की अपील
जनपद पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार की अराजकता से परहेज करें, अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

📢 नैनीताल पुलिस मीडिया सैल