उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

सिद्ध पीठ, श्री बालाजी, मंदिर समिति, कोसी घाट द्वारा, 18वां स्थापना, दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया।
सिद्ध पीठ श्री बालाजी मंदिर समिति कोसी घाट रामनगर के द्वारा 18वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। मंदिर समिति के महंत शुभम गर्ग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शनिवार प्रात काल से स्थापना दिवस के पूजन निमित्त कार्यक्रम बुद्धिजीवी पंडितों के सानिध्य में मंत्रोचार कर शुभारंभ किया।
जाएगा सायंकाल में गायक कलाकारों के मुखारविंद से भजनों का गुणगान किया जाएगा तत्पश्चात महा आरती एवं महा भोग के उपरांत 251 किलो के लड्डू का वितरण किया जाएगा समिति के महंत शुभम गर्ग ने क्षेत्र के समस्त भक्त जनों से स्थापना दिवस के अवसर पर मंदिर में पहुंचकर पुण्य के भागी बनने के लिए आग्रह किया।























