महिला पंजाबी महासभा ने गरीब बच्चों को बांटे स्वेटर

ख़बर शेयर करें -

 

  • महिला पंजाबी महासभा ने गरीब बच्चों को बांटे स्वेटर

 

  • उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

महिला पंजाबी महासभा की तरफ से गरीब बच्चों को स्वेटर बांटे गए राजकीय रघुनाथ राय शर्मा गंज प्राथमिक विद्यालय कचहरी रोड काशीपुरश्रीमती सरोज शर्मा श्रीमती जोगिंदर चांदी श्रीमती मंजू शर्मा श्रीमतीनीलम छाबड़ा श्रीमतीसोना सेठी श्रीमतीमधु शर्मा श्रीमतीदीप्ति चुग श्रीमती राधा माटा श्रीमतीकीर्ति खरबंदा श्रीमतीमंजू गुजराल श्रीमतीसुनीता छाबड़ा श्रीमतीरजनी सेठी श्रीमतीअंकित दुआ आदि सदस्य

यह भी पढ़ें 👉  नशा शक्ति मुक्ति केंद्र के सफल संचालन के लिए डीएम ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।