नगर पालिका की बड़ी कार्रवाई: ट्रांसपोर्ट नगर व टेडा रोड से 12 अतिक्रमण ढांचे हटाए गए।

ख़बर शेयर करें -

नगर पालिका की बड़ी कार्रवाई: ट्रांसपोर्ट नगर व टेडा रोड से 12 अतिक्रमण ढांचे हटाए गए।

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक


रामनगर। नगर पालिका परिषद द्वारा शहर में बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए ट्रांसपोर्ट नगर एवं टेडा रोड क्षेत्र में अभियान चलाया गया। इस दौरान पालिका टीम ने अवैध रूप से लगाए गए कुल 12 अतिक्रमण ढांचों को हटाया

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर बना राष्ट्रीय व्यापार संवाद का केंद्र, वन निगम के क्रेता-विक्रेता सम्मेलन में 20 राज्यों की भागीदारी।

कार्रवाई के दौरान पालिका कर्मियों के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। नगर पालिका अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित हो रहा था और आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। पूर्व में अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी जारी किए गए थे, इसके बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  *भव्य परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच SSP डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने उत्कृष्ट सेवा हेतु 53 अधिकारी-कर्मचारी किए सम्मानित* *नैनीताल पुलिस की दिव्य रैतिक परेड बनी आकर्षण का केंद्र*

नगर पालिका परिषद ने स्पष्ट किया कि आगे भी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और किसी को भी सार्वजनिक भूमि पर कब्जा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।