उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
हल्द्वानी में परगना मजिस्ट्रेट के कार्यालय में जमानत के लिए किसान मजदूर नेता सुब्रत कुमार विश्वास और सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे लालकुआं नगीना कॉलोनी में उप जिलाधिकारी हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह द्वारा महिलाओं के संग अभद्रता और सामाजिक कार्यकर्ताओं के संग मार पिटाई और झूठे मुकदमे को लेकर कुमाऊं आयुक्त को सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया और मांग की गई इस घटना की निष्पक्ष जांच की जाए और महिलाओं के संग अभद्रता के लिए एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह माफी मांगे।
बिना कारण समाजसेवियों के संग मार पिटाई के लिए उनको बर्खास्त किया जाए । इसी मांग को लेकर विभिन्न संगठन के लोग हल्द्वानी में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में पहुंच अपनी मांगों को सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से कुमाऊं आयुक्त को भेजा गया।
सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देने में कैलाश भट्ट इंकलाबी मजदूर केंद्र किरण पांडे विश्वास आम आदमी पार्टी उदयपुर नगर अध्यक्ष, हेमंत साहू कांग्रेस नेता, छोटू विश्वास, कौशल, राजू मंडल, प्रदीप राय आदि लोग उपस्थित थे।
