रोशनी पांडेय – सह सम्पादक

काशीपुर पांच घरों में लगी आग से घर में रखा लाखों का सामान जलकर स्वाहा हो गया । आग की लपटें उड़ती देखकर गांव वालों ने आग बुझाने का प्रयास किया। आग पर काबू नहीं पाया जा सका सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने बहुत मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका । गर्मियों की शुरुआत होते ही आग की घटना सामने आने लगी है। ग्राम पैगा में कुड़े के ढेर में लगी थोड़ी सी चिंगारी ने पांच मकानों में रखा करीब 6 से 7 लाख रुपए का सामान जलकर स्वाहा हो गया। जबकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
ग्राम पैगा में कृष्णापुरम कॉलोनी निवासी वीरवति पत्नी स्वर्गीय छुट्टन सिंह, हरज्ञान सिंह पुत्र स्वर्गीय छुट्टन सिंह, गुड्डू पुत्र छुट्टन सिंह, गोविंदा पुत्र छुट्टन सिंह, हरबती पत्नी जवाहरलाल, सोनू पुत्र जवाहरलाल, मोनू पुत्र जवाहरलाल, के घर के पास कूड़े में आग की थोड़ी सी चिंगारी ने घर में आग लग गई। आग लगने से तीन मकानों में रखा लगभग 6 से 7 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया । आग की लपटें उठती देख गांव वालों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास किया। परंतु आग पर काबू ना पा सके जिस पर गांव वालों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने बमुश्किल से आग पर काबू पाया। घटना में परिजनों की सतर्कता के चलते किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।























