विधायक प्रेमचंद्र अग्रवाल के बेटे पर सरकारी भूमि पर अवैध सड़क निर्माण का मुकदमा।
ऋषिकेश। पूर्व कैबिनेट मंत्री और ऋषिकेश के विधायक प्रेमचंद्र अग्रवाल के बेटे पीयूष अग्रवाल के खिलाफ सरकारी भूमि पर अवैध रूप से सड़क बनाने के मामले में सार्वजनिक संपत्ति अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। यह सड़क उनके प्रस्तावित होटल तक पहुंचने के लिए बनाई गई थी।
क्या है पूरा मामला?
यह मामला पौड़ी जनपद के पट्टी उदयपुर तल्ला के मराल ग्राम पंचायत के खैरखाल तोक में स्थित खसरा संख्या 5689 की भूमि से जुड़ा है। सरकारी दस्तावेजों में यह भूमि झाड़ी क्षेत्र के रूप में दर्ज है। आरोप है कि इस जमीन पर बिना अनुमति पहाड़ काटकर सड़क बनाई गई।
जांच में क्या हुआ खुलासा?
जिलाधिकारी आशीष चौहान के निर्देश पर राजस्व उपनिरीक्षक वीएस गुसाईं ने दोबारा जांच की, जिसमें इन आरोपों की पुष्टि हुई। जांच के दौरान मौके पर मौजूद मशीन ऑपरेटर और मजदूरों ने बताया कि यह सड़क पीयूष अग्रवाल, अभिषेक भट्ट (भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के बेटे) और गंगा सिंह द्वारा प्रस्तावित होटल के लिए बनाई जा रही थी।
मुकदमा हुआ दर्ज
जांच रिपोर्ट के आधार पर यमकेश्वर के उप जिलाधिकारी अनिल चन्याल की अदालत में मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे पहले अक्टूबर 2024 में भी जांच रिपोर्ट सौंपी गई थी, जिसमें बिना अनुमति पहाड़ कटान और सड़क निर्माण की पुष्टि हुई थी।
मामला बना राजनीतिक चर्चा का विषय
चूंकि इस प्रकरण में राजनीतिक हस्तियों के परिवारजन शामिल हैं, इसलिए मामला राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रशासन से इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। जिलाधिकारी ने आगे की जांच जारी रखने और दोषियों पर उचित कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।










