अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस पर छात्रों ने लिया प्रकृति संरक्षण का संकल्प।

अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस पर छात्रों ने लिया प्रकृति संरक्षण का संकल्प।
ख़बर शेयर करें -

अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस पर छात्रों ने लिया प्रकृति संरक्षण का संकल्प।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने प्रकृति संरक्षण का संकल्प लिया। यह कार्यक्रम कार्बेट फाउंडेशन और रामनगर वन प्रभाग के संयुक्त तत्वावधान में नगर वन में संपन्न हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस का नशे पर वार, वनभूलपुरा में दो युवक गिरफ्तार।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एम.सी. पाण्डे ने सभी को वन दिवस की शुभकामनाएं दीं और विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। कार्बेट फाउंडेशन की जागरूकता अधिकारी शिखा पाण्डे ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।

रामनगर वन प्रभाग के एसडीओ अंकित बडोला ने छात्रों को वनों के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए उनके संरक्षण के लिए प्रेरित किया। भूगोल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. डी.एन. जोशी ने वनों की भौगोलिक महत्ता और युवाओं की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की।

यह भी पढ़ें 👉  पाटकोट में शराब की दुकान हटाने की मांग पर धरना 20वें दिन भी जारी।

वन दिवस के उपलक्ष्य में छात्रों को नगर वन का भ्रमण कराया गया, जहाँ वन विभाग के अधिकारियों ने वन्य जीवों के संरक्षण, लुप्तप्राय प्रजातियों और संरक्षण उपायों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस दौरान नेचर गाइड दीप मेलकानी, नरेन्द्र सिंह, बलवंत सिंह, मोहन, मनमोहन सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें 👉  सरकारी परिसरों में नशे पर भड़के सांसद, गेस्ट हाउस में शराब की खाली बोतलों से भड़की राजनीति।

कार्यक्रम में डॉ. नीमा राणा, वन क्षेत्राधिकारी चन्द्रशेखर तिवारी, रामनगर वन प्रभाग के कार्मिक, कार्बेट फाउंडेशन की समीक्षा मनराल और शिखा पाण्डे सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।

यह आयोजन प्रकृति और वनों के संरक्षण के प्रति युवाओं में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।