कम्पेन चालक को पहले बनाया बंधक, फिर कटवाए धान पीड़ित मलिक जना ने रामनगर कोतवाली में दी तहरीर।

ख़बर शेयर करें -

कम्पेन चालक को पहले बनाया बंधक, फिर कटवाए धान पीड़ित मलिक जना ने रामनगर कोतवाली में दी तहरीर।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर मालधन नम्बर एक में मलिक जना, रतन दास ओर जीवन उड़ीसा के रहने वाले है लगभग 20 दिन पहले उत्तराखंड में पहुंचे थे। उनके पास एक धान काटने वाली मशीन है जिससे वह लोगों का धान काटने का काम करते है। वही जीवन दास ने बताया कि वह लगभग 20 दिन पहले मालधन नंबर 1 में पहुंचे थे इससे पहले वह सहारनपुर और मथुरा में मशीन के द्वारा धान काटने का काम करते हैं। उन्होंने मालधन में लगभग 150 एकड़ धान काटा है अब वह वापस जा रहे थे कि तभी मालधन निवासी मोहम्मद सफ़ी ने उनसे फोन पर संपर्क किया और अपने धान काटने को कहा उसने बताया कि उसका खेत जंगल में है। मैंने उसको कई बार मना किया और मैं अपनी मशीन को जंगल में नहीं ले जाना चाहता था। 7 तारीख को मेरी मशीन शिवनाथपुर में धान कट रही थी। सभी वहां पर मोहम्मद सफी नामक व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर कम्पैन के मालिक के साले मानिक जना और रत्न दास ड्राइवर को बंधक बनाकर जबरन धान काटने के लिए मजबूर किया।

 

यह भी पढ़ें 👉  डिजिटल क्रॉप सर्वे से बदलेगी खेती की तस्वीर, ग्रामीणों को किया गया जागरूक।

 

 

वही जीवन दास ने बताया कि हमने धान काटने के लिए मना किया हमें पता लगा वह सरकारी भूमि है लेकिन मोहम्मद सफ़ी ने भरोसा दिलाया कि आपकी मशीन को कुछ नहीं होगा इसका मैं जिम्मेदार हूं और जबरन अपने तीन एकड़ धन को कटवाने लगा। जैसे ही वन विभाग को अतिक्रमण की गई वन विभाग की भूमि पर कम्पेन मशीन चलने की सूचना रामनगर प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी डिविजन प्रकाश चंद आर्य उप प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप ढोलाखंडी के निर्देशन में वन क्षेत्र अधिकारी जितेंद्र प्रसाद डिमरी रेंज अधिकारी सुरक्षा दल पूरन चंद खानायत के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए कम्पेन मशीन पकड़कर वन विभाग की सुसंगत धाराओं में मशीन को सीज कर दिया गया है।

 

यह भी पढ़ें 👉  8वें ज्योतिष महाकुंभ में सीएम धामी शामिल, पं. पुरुषोत्तम गौड़ सम्मानित

 

 

पीड़ित मलिक जना ने आज रामनगर कोतवाली में तहरीर दी उसने बताया कि मो० सफी ने अपने दो पुत्रो ओर अपने भाई फरीद के साथ मिलकर मूझे मालिक जना और रत्न दास (ड्राइवर) को गुमराह करते हुए कहा कि मेरी रजिस्ट्री की जमीन हैं मेरे धान काटने हैं जब हमे मालूम हुआ कि ये वन विभाग की भूमि हैं तो ड्राइवर कम्पेन को लेकर जाने लगा लेकिन उक्त लोगो ने ड्राइवर को बंधक बना लिया उसके बाद ड्राइवर ने अपनी जान के खतरे को भांपते हुए धान काटने शुरू कर दिए। अब वन विभाग ने हमारी मशीन को सीज कर दिया है। हमें हमारी मशीन फाइनेंस की हुई है रोज उसका किराया हमारे ऊपर चढ़ रहा है।

 

 

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस वक्त कम्पेन मशीन के द्वारा मोहम्मद सफी के खेतों में धान कट काटा जा रहा था इसकी सूचना वन विभाग के आला अधिकारियों तक पहुंच गई थी। लेकिन वन विभाग के अधिकारियों द्वारा ना तो कोई उचित कदम उठाया गया, और ना ही मौके पर पहुंच पाये अगर वह मौके पर पहुंचते, तो कई लोगों को रंगे हाथों पकड़ सकते थे जिससे कई लोगों पर शिकंजा कसा जा सकता था। लेकिन वन विभाग की इस लापरवाही की वजह से आज एक परदेसी व्यक्ति जिसकी कम्पेन है वह फसता हुआ नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम आवास से बाल विवाह मुक्ति रथ का फ्लैग ऑफ, रोकथाम अभियान को मिली गति

 

 

 

क्योंकि विभाग द्वारा उसकी मशीन को सीज कर दिया गया है और अतिक्रमण की गई वन विभाग की भूमि जहां पर अवैध धान बोये हूये थे जहां मशीन चल रही थी उस पर अभी तक, कोई भी कार्रवाई होती नहीं दिख रही है। ऐसे लोगों पर वन विभाग कार्रवाई कब करेगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *