सांसद अजय भट्ट ने जू परियोजना व बायोडायवर्सिटी पार्क की धीमी प्रगति पर जताई चिंता।

सांसद अजय भट्ट ने जू परियोजना व बायोडायवर्सिटी पार्क की धीमी प्रगति पर जताई चिंता।
ख़बर शेयर करें -

सांसद अजय भट्ट ने जू परियोजना व बायोडायवर्सिटी पार्क की धीमी प्रगति पर जताई चिंता।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

कालाढूंगी, 20 सितम्बर। नैनीताल-उधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री  अजय भट्ट ने शनिवार को कालाढूंगी में वन एवं पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी ने परेड में लिया परफॉर्मेंस रिव्यू — महिला शक्ति को किया प्रोत्साहित, दिया नकद पुरस्कार।

बैठक में संजय वन, सिटी पार्क और बायोडायवर्सिटी पार्क जैसी योजनाओं पर चर्चा हुई। सांसद भट्ट ने कहा कि “मेरा संसदीय क्षेत्र पर्यटन का डेस्टिनेशन हब बनेगा।” उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूर्व में स्वीकृत योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करें और पर्यटन क्षेत्र में नवाचार लाएं।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी ने परेड में लिया परफॉर्मेंस रिव्यू — महिला शक्ति को किया प्रोत्साहित, दिया नकद पुरस्कार।

सांसद ने लंबे समय से लंबित जू परियोजना पर प्रगति न होने पर गंभीर चिंता व्यक्त की और बायोडायवर्सिटी पार्क के निर्माण कार्य में तेजी लाने पर जोर दिया। साथ ही तराई पश्चिमी एवं तराई केंद्रीय वन प्रभाग में नए पर्यटन क्षेत्रों को विकसित करने के निर्देश दिए।

हल्द्वानी में स्थानीय लोगों व पर्यटकों के लिए एक आकर्षक पार्क विकसित करने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि पार्क में कैंटीन और कैफे जैसी सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई जाएँ।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी ने परेड में लिया परफॉर्मेंस रिव्यू — महिला शक्ति को किया प्रोत्साहित, दिया नकद पुरस्कार।

सांसद भट्ट ने अधिकारियों से दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन का आह्वान किया और कहा कि वे स्वयं समय-समय पर सभी परियोजनाओं की प्रगति और निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगे।