ग्रीन फील्ड अकादमी में सांसद खेल महोत्सव जारी, अंडर-16 वॉलीबॉल फाइनल में ग्रेट मिशन की जीत।

ख़बर शेयर करें -

ग्रीन फील्ड अकादमी में सांसद खेल महोत्सव जारी, अंडर-16 वॉलीबॉल फाइनल में ग्रेट मिशन की जीत।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

पीरुमदारा/रामनगर।
ग्रीन फील्ड अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पीरुमदारा रामनगर में आयोजित सांसद खेल महोत्सव का आयोजन आज भी उत्साहपूर्वक जारी रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मंत्री भाजपा राकेश नैनवाल, जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र सैनी एवं ग्रीन फील्ड अकादमी के मैनेजिंग डायरेक्टर शिशुपाल सिंह रावत द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार के बुग्गावाला में ‘मशरूम ग्राम’ का शुभारंभ, किसानों की आय बढ़ाने पर जोर: सीएम धामी।

 

 

 

इस अवसर पर अंडर-16 बालक वर्ग की वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ग्रीन फील्ड अकादमी और ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल ने 25-20, 25-19 और 21-17 के अंतर से जीत दर्ज की।

 

 

 

कार्यक्रम में ग्रीन फील्ड अकादमी के प्रबंध निदेशक शिशुपाल सिंह रावत, दोनों विद्यालयों के कोच, पीटीआई सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में राकेश नैनवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही।

यह भी पढ़ें 👉  सेतु आयोग बनेगा उत्तराखंड सरकार का थिंक टैंक: मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन

 

 

 

प्रतियोगिता में ग्रीन फील्ड अकादमी एवं ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल के अंडर-16 खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों को पौड़ी में होने वाले फाइनल चरण के लिए चयनित किया गया है, जहाँ वे आगामी मुकाबलों में प्रतिभाग करेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन के निर्देश: 45 दिनों में हर न्याय पंचायत में बहुद्देशीय कैम्प।

 

 

 

हल्द्वानी स्टेडियम की कोच श्रीमती तनुजा बिष्ट ने विजेता टीमों के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को उत्तराखंड टीम के संभावित चयन हेतु आगे भेजने का आश्वासन दिया और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के नाम संकलित किए।

 

 

यह आयोजन विद्यार्थियों में खेल भावना, अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता के विकास की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल सिद्ध हुआ।