डीआईजी कुमाऊं रेंज ने किया एसपी सिटी हल्द्वानी को अलंकृत, पदोन्नति पर बधाइयों का तांता, एसएसपी नैनीताल समेत पुलिस परिवार ने दीं शुभकामनाएं।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
हल्द्वानी, 27 नवंबर 2024:
आज कुमाऊं रेंज के डीआईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने प्रकाश चंद्र को अपर पुलिस अधीक्षक (विशेष श्रेणी) के पद पर पदोन्नति होने पर अलंकृत किया। एसपी सिटी हल्द्वानी के पद पर कार्यरत प्रकाश चंद्र को इस विशेष अवसर पर पदोन्नति बैच लगाकर शुभकामनाएं दी गईं।
इस स्टार सेरेमनी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा भी उपस्थित रहे और उन्होंने श्री प्रकाश चंद्र को बधाई दी। इस अवसर पर नैनीताल पुलिस परिवार ने भी चंद्र को उनकी उपलब्धि पर शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
प्रकाश चंद्र का सेवा विवरण:
- जन्मस्थान: श्रीकोट, गंगनाली श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल।
- शिक्षा: एमएससी (फिजिक्स), बीएड।
- पुलिस सेवा में नियुक्ति: 20 जुलाई 2005 को उपाधीक्षक के पद पर नियुक्त।
- सेवा अनुभव: पिथौरागढ़, नैनीताल, चमोली, ऊधमसिंहनगर, देहरादून सहित कई जिलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में भी कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं। वर्तमान में वह एसपी सिटी हल्द्वानी के पद पर कार्यरत हैं।
प्रभावशाली कार्य:
प्रकाश चंद्र ने अपने विभिन्न पदों पर रहते हुए पुलिसिंग, कानून व्यवस्था, और यातायात प्रबंधन को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने पुलिस कर्मियों की दक्षता और कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाए हैं।
नैनीताल पुलिस परिवार की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!