SSP प्रहलाद मीणा के निर्देशन में नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने को नैनीताल पुलिस अलर्ट।

ख़बर शेयर करें -

SSP प्रहलाद मीणा के निर्देशन में नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने को नैनीताल पुलिस अलर्ट।

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

हल्द्वानी/नैनीताल, 03 अगस्त 2025
उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा-2025 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन संपन्न कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के सख्त निर्देशों पर नैनीताल पुलिस पूर्ण सतर्कता के साथ मुस्तैद है।

जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सोशल मीडिया से लेकर परीक्षा केंद्रों तक हर गतिविधि पर निगरानी रखी जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  प्रशासनिक फेरबदल : कई आईएएस, आईएफएस और राज्य सेवा अधिकारियों का तबादला।

🔐 मुख्य परीक्षा केंद्र:

  1. नैनी वैली सीनियर सेकेंड्री स्कूल, काठगोदाम

  2. सेंट पॉल सीनियर सेकेंड्री स्कूल, नैनीताल

  3. सेंट थेरेसा सीनियर सेकेंड्री स्कूल, काठगोदाम

  4. महात्मा गांधी इंटर कॉलेज, बरेली रोड

  5. हिमालय विद्या मंदिर, आवास विकास, हल्द्वानी

  6. टैगोर पब्लिक स्कूल, आरटीओ रोड, हल्द्वानी

  7. परसिस्टेंट स्टूडेंट नेस्ट सीनियर सेकेंड्री स्कूल, लामाचौड़, हल्द्वानी

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — फायरिंग करने वाला आरोपी तमंचे सहित गिरफ्तार।

 

✅ सख्त निगरानी और सुरक्षा प्रबंध:

  • प्रत्येक अभ्यर्थी की पहचान आधार या वैध आईडी से सत्यापित।

  • हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर (HHMD) से प्रत्येक परीक्षार्थी की जांच।

  • मोबाइल, ब्लूटूथ, स्मार्टवॉच, कैमरा, स्टोरेज डिवाइस जैसे उपकरण पूर्णतः प्रतिबंधित।

  • CCTV कैमरे व वीडियोग्राफी के माध्यम से केंद्रों पर निगरानी।

  • परीक्षा केंद्रों के बाहर भी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर।

 

🌐 सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर:

नैनीताल पुलिस सोशल मीडिया पर भी सक्रिय है ताकि किसी भी तरह की अफवाह, धोखाधड़ी या फर्जी गतिविधियों को रोका जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली पर्व पर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई — मिठाई, पनीर और बेकरी के नमूने जांच को भेजे गए।

📢 अभ्यर्थियों से अपील:

यदि कोई व्यक्ति परीक्षा में धोखाधड़ी या फर्जीवाड़े का प्रयास करता है, तो तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस हेल्पलाइन पर सूचित करें।

👉 नैनीताल पुलिस सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं देती है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।

✍️ मीडिया सेल, नैनीताल पुलिस