सट्टेबाजी के अवैध व्यापार पर नैनीताल पुलिस का प्रहार* *रामनगर पुलिस की पैनी नज़र में 10 सट्टा कारोबारी हुए गिरफ्तार* *मौके से नगदी व सट्टा सामग्री बरामद*

ख़बर शेयर करें -

*सट्टेबाजी के अवैध व्यापार पर नैनीताल पुलिस का प्रहार* *रामनगर पुलिस की पैनी नज़र में 10 सट्टा कारोबारी हुए गिरफ्तार* *मौके से नगदी व सट्टा सामग्री बरामद*

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा जनपद में *जुआ, सट्टेबाजी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कार्यवाही* किये जाने हेतु सभी सम्बन्धित को निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में भूपेंद्र सिंह भंडारी सीओ रामनगर के पर्यवेक्षण* में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व* में दिनांक 05.09.24 को पुलिस टीम द्वारा दौरान गश्त *बम्बाघेर में बाल्मिकी मोहल्ले* वाली गली में कुछ लोग एक मकान मे जो खुला स्थान प्रतीत हो रहा था में आ जा रहे थे , शक होने पर जब पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे तो मौके पर *10 व्यक्ति सट्टे का अवैध कारोबार करते पाये गये*, जिन्हें मौके पर *घेरकर गिरफ्तार* कर लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लोहड़ी पर्व: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई"

 

 

उक्त सम्बन्ध में थाने में मुकदमा एफ आई आऱ नं0 274/24 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया । पूछताछ पर उक्त सट्टा कारोबार को संचालित करने वाले सट्टा किंग के विरुद्ध भी विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निकाय चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण, सुरक्षात्मक प्रबंधन और बैरिकेडिंग की व्यवस्था को लेकर सम्बंधित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

 

 

*बरामदगी-* मौके से कुल 20 सट्टा पर्ची बुक , 3,600 रुपये नगद तथा सट्टा खेलने /खिलाने का सामान बरामद किया गया।

 

*गिरफ्तारी-*
(1)- पकज कुमार S/O इन्द्र लाल R/O टाण्डा मल्लू पीरुमदारा रामनगर,
(2)-अमित कुमार S/O महेश चन्द्र आर्या भवानीगंज रामनगर,
(3)- शमशेर S/O शेर अली R/O सावल्दे पूर्व रामनगर,
(4)-मोहन चन्द्र S/O भोपाल राम R/O बेलगढ़ रामनगर,
(5)- धनीराम S/O पनीराम R/O जस्सागांजा रामनगर, (6)-पनीराम S/O खगीराम R/O भवानीपुर बड़ी पीरुमदारा रामनगर,
(7)-धर्मपाल S/O फत्तु सिंह R/O बेड़ाझाल रामनगर,
(8)-बनवारी सैनी S/O बाबू राम सैनी R/O बैड़ाझाल रामनगर,
(9)-अर्जुन S/O इन्दर राम R/O भवानीपुर बड़ी,
(10)-साबिर S/O मजिद R/O तेलीपुरा रामनगर

यह भी पढ़ें 👉  हरित ऊर्जा की ओर कदम: उत्तराखंड सरकार और VERKIS के बीच ऐतिहासिक MoU।

 

 

*गिरफ्तारी टीम –*
1- व0उ0नि0 द्वितीय मनोज नयाल
2- उ0नि0 आसिफ खान
3- हे0का0 तालिब हुसैन
4- कानि0 विपिन शर्मा
5- कानि0 महबूब आलम