नैनीताल पुलिस कप्तान प्रहलाद मीणा महिला सुरक्षा को लेकर एक्शन, हुड़दंगियों पर प्रहार: चला “ऑपरेशन रोमियो”, 58 मनचलों को गिरफ्तार कर लगाई अकल ठिकाने।

नैनीताल पुलिस कप्तान प्रहलाद मीणा महिला सुरक्षा को लेकर एक्शन, हुड़दंगियों पर प्रहार: चला "ऑपरेशन रोमियो", 58 मनचलों को गिरफ्तार कर लगाई अकल ठिकाने।
ख़बर शेयर करें -

नैनीताल पुलिस कप्तान प्रहलाद मीणा महिला सुरक्षा को लेकर एक्शन, हुड़दंगियों पर प्रहार: चला “ऑपरेशन रोमियो”, 58 मनचलों को गिरफ्तार कर लगाई अकल ठिकाने।

 

 उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

हल्द्वानी, महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर हल्द्वानी शहर में “ऑपरेशन रोमियो” अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत शराब पीकर सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग करने और बिना कारण रात्रि में घूमने वाले 58 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय खेलों के लिए आकांक्षा तड़ियाल का चयन, एमपी हिंदू इंटर कॉलेज में खुशी

 

महिला सुरक्षा को लेकर सख्त कदम

गत दिनों एसएसपी प्रहलाद मीणा ने फेसबुक लाइव के माध्यम से जनता से संवाद किया था। इस दौरान महिलाओं ने शाम और रात के समय युवकों द्वारा नशा कर सड़कों पर घूमने और असुरक्षा का माहौल पैदा करने की शिकायतें की थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने पुलिस टीमों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

बड़े पैमाने पर चेकिंग और गिरफ्तारी

16 अक्टूबर की रात 8:00 से 11:00 बजे तक सिटी मजिस्ट्रेट ए.पी. वाजपेई, पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद्र, क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी, और प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में हल्द्वानी के प्रमुख स्थानों पर ताबड़तोड़ चेकिंग और छापेमारी की गई।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने बलियानाला में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का किया निरीक्षण।

 

  • कार्यशाला रोड
  • कुसुमखेड़ा चौराहा
  • ब्लॉक चौराहा
  • डिग्री कॉलेज के पीछे
  • चम्बल पुल

 

इस अभियान में PAC और अन्य पुलिस कर्मियों की भी मदद ली गई। छापेमारी के दौरान नशे में सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचाने वाले, रात में अनावश्यक रूप से घूम रहे और बाइक से शोर-शराबा कर रहे 58 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई: 144 वाहनों के चालान, 4 वाहन सीज।

कड़ी कार्रवाई और काउंसलिंग

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों का मेडिकल परीक्षण खालसा इंटर कॉलेज में करवाया गया और 81 पुलिस एक्ट के तहत उनका चालान किया गया। इसके बाद काउंसलिंग के माध्यम से समझाइश देकर इन्हें परिजनों के सुपुर्द किया गया।

 

पुलिस की कार्रवाई की सराहना

इस कार्रवाई की स्थानीय जनता और परिजनों ने सराहना की। एसएसपी मीणा ने बताया कि महिला सुरक्षा को लेकर ऐसी सख्त कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी ताकि शहर में शांति और सुरक्षा का माहौल बना रहे।