
नैनीताल पुलिस का नशे के खिलाफ बड़ा अभियान जारी – स्कूली बच्चों को किया जागरूक, साइबर अपराधों से बचाव के दिए टिप्स।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
नैनीताल नशे के खिलाफ जागरूकता लाने के उद्देश्य से नैनीताल पुलिस द्वारा अभियान लगातार जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ-साथ आमजन को इसके दुष्प्रभावों से अवगत कराया जा रहा है। इसी क्रम में रामनगर और हल्द्वानी पुलिस ने स्कूली बच्चों के बीच जागरूकता अभियान चलाया।
रामनगर पुलिस की पहल
कोतवाली रामनगर के प्रभारी निरीक्षक श्री अरुण सैनी के नेतृत्व में वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री मनोज नयाल ने राजकीय इंटर कॉलेज छोई के छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने और साइबर अपराधों से बचने की जानकारी दी। वहीं, चौकी प्रभारी मालधन श्री धर्मेंद्र कुमार ने राजकीय इंटर कॉलेज मालधन के बच्चों को नशे के खतरों और साइबर फ्रॉड के प्रति सतर्क रहने का संदेश दिया।
छात्र-छात्राओं को नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसान के बारे में समझाया गया। इसके साथ ही, उनसे अपील की गई कि वे अपने आसपास हो रही संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें। साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करते हुए बताया गया कि किसी भी ऑनलाइन धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत करें।
महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान
उपनिरीक्षक सुरभि राणा ने बालिकाओं को गुड टच-बैड टच और महिला अधिकारों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने और किसी भी आपत्तिजनक स्थिति में तुरंत पुलिस की मदद लेने की सलाह दी।
हल्द्वानी पुलिस की जागरूकता मुहिम
कोतवाली हल्द्वानी के अंतर्गत हीरानगर चौकी प्रभारी श्री विजय कुमार ने पी.एम. श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी में जागरूकता सत्र का आयोजन किया। उन्होंने छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर क्राइम से बचाव और सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के उपायों के बारे में जानकारी दी।
नशे के खिलाफ पुलिस का सख्त संदेश
नैनीताल पुलिस का यह अभियान समाज में नशे के खिलाफ एक मजबूत संदेश दे रहा है। पुलिस द्वारा इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम लगातार जारी रहेंगे, ताकि युवा वर्ग को नशे और साइबर अपराधों से बचाया जा सके।

