निष्पक्ष और प्रलोभन रहित चुनाव सम्पन्न कराने हेतु नैनीताल पुलिस है प्रतिबद्ध SSP NAINITAL स्वयं मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर ले रहे हैं जायजा

ख़बर शेयर करें -

निष्पक्ष और प्रलोभन रहित चुनाव सम्पन्न कराने हेतु नैनीताल पुलिस है प्रतिबद्ध SSP NAINITAL स्वयं मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर ले रहे हैं जायजा

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

SSP NAINITAL स्वयं मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर ले रहे हैं जायजा

मतदाता निर्भीक होकर करें मतदान

यह भी पढ़ें 👉  प्राकृतिक आपदाओं और सामाजिक सुरक्षा में होमगार्ड्स की भूमिका सराहनीय: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

जनपद नैनीताल में लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर पुलिस चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर बनाये है तथा सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम भी किये हैं।

 

 

श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा लोकसभा चुनाव-2०24 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से प्रातः से लगातार मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। रा0उ0मा0वि0 रानीबाग, न0नि0इ0का0 काठगोदाम, रैन बसेरा स्थित न0नि0इ0का0 काठगोदाम, खालसा इन्टर कालेज सहित अन्य मतदान केन्द्रों में सुरक्षा में तैनात पुलिस बल का मनोबल बढ़ाते हुए ड्यूटी के अतिरिक्त विशेषकर दिव्यॉगजनों, बुर्जुर्गों की भी मदद करने हेतु भी प्रेरित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  फॉग लाइट्स की कमी से बढ़ा सड़क हादसों का खतरा, रोडवेज अधिकारी कब करेंगे समाधान?

 

ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल, अर्द्धसैनिक बल को सतर्क रहने, सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने, अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने, माहौल खराब करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटने के लिए भी तैयार हैं।