ईवीएम में तकनीकी खराबी के चलते आधा घंटा देरी से शुरू हुआ मतदान।

ख़बर शेयर करें -

ईवीएम में तकनीकी खराबी के चलते आधा घंटा देरी से शुरू हुआ मतदान।

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

 

पूरे प्रदेशभर में देश के 18वीं लोकसभा के लिए आज प्रथम चरण का मतदान हो रहा है। प्रदेश भर के विभिन्न स्थानों के साथ-साथ काशीपुर में भी आज सुबह 7:00 से मतदान शुरू हुआ। जैसे ही मतदान शुरू हुआ तभी मतदान केंद्र के एक बूथ पर ईवीएम में तकनीकी खराबी के चलते आधा घंटा देरी से मतदान शुरू हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  बाबा केदार के शीतकालीन प्रवास स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में मुख्यमंत्री ने की पूजा-अर्चना

 

 

– विधानसभा 63 काशीपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय खालसा नगर क्षेत्र काशीपुर के कक्ष संख्या दो में 7:00 बजे जैसे ही मतदान शुरू हुआ तभी एवं में तकनीकी खराबी के चलते मतदान बाधित हो गया। ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी की सूचना मिलते ही लाइन में खड़े मतदाताओं में मायूसी छा गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने जिलाधिकारियों से भू-कानून के सम्बन्ध में तहसील स्तर पर हितधारकों के साथ की गई बैठकों की रिपोर्ट पर अपडेट लिया

 

 

 

 

इस दौरान सूचना मिलने पर पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार गुप्ता के द्वारा मौके पर पहुंचकर ईवीएम मशीन की तकनीकी खराबी को दूर कर दिया गया और करीब 7:30 बजे के बाद आधा घंटे की देरी से मतदान दोबारा शुरू हुआ। हालांकि सेक्टर मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार गुप्ता मतदान देर से शुरू होने की खास वजह बताने से मीडिया के बचते नजर आए।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा के शीतकालीन संचालन की औपचारिक घोषणा

 

 

 

इस दौरान युवा मतदाता विशाल चौहान ने कहा कि उन्हें लाइन में खड़े हुए लगभग आधा घंटा हो गया है और वह अपना जरूरी काम छोड़कर मतदान करने आए थे कि सुबह जल्दी से मतदान करके फ्री हो जाए, लेकिन यहां आधा घंटा से एवं में तकनीकी खराबी के चलते मतदान रुका हुआ है।