नैनीताल पुलिस का अपराध पर प्रहार* *एसएसपी मंजूनाथ टीसी के सख्त रुख के आगे टिक न पाया आरोपी** गौवंश के साथ अमानवीय कृत्य करने वाले की शिनाख्त, हुआ गिरफ्तार*

ख़बर शेयर करें -

*नैनीताल पुलिस का अपराध पर प्रहार* *एसएसपी मंजूनाथ टीसी के सख्त रुख के आगे टिक न पाया आरोपी** गौवंश के साथ अमानवीय कृत्य करने वाले की शिनाख्त, हुआ गिरफ्तार*

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हल्द्वानी, 07 नवंबर 2025 (सूवि)।
गोवंश के साथ अमानवीय कृत्य करने के मामले में नैनीताल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजुनाथ टीसी के निर्देश पर की।

यह भी पढ़ें 👉  समान कार्य–समान वेतन निर्णय पर उपनल कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री धामी का जताया आभार

2 नवंबर को वादी गिरीश चंद पांडे ने थाना मुखानी में तहरीर दी थी कि एक अज्ञात युवक ने गोवंश के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया। इस पर पुलिस ने एफआईआर संख्या 237/25, धारा 299 बीएनएस और 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया।

यह भी पढ़ें 👉  **“जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ने रचा नया कीर्तिमान।

एसएसपी के आदेश पर गठित विशेष टीम ने सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में घटनास्थल से लेकर दिल्ली तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर रुद्रपुर, किच्छा बाईपास के निकट शिवनगर क्षेत्र से 7 नवंबर को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नेशनल पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ, बोले सीएम धामी—भारतीय खेलों का यह दशक स्वर्णिम अध्याय

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सुनील कुमार (24 वर्ष), निवासी सईदनगर, रामपुर (उ.प्र.) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी मजदूरी करने हल्द्वानी आया था और अमानवीय मानसिकता के चलते इस कृत्य को अंजाम दिया।

एसएसपी ने कहा कि जनपद में पशुओं के प्रति क्रूरता या किसी भी प्रकार का अमानवीय कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।