निष्पक्ष/पारदर्शी चुनाव के दृष्टिगत नशे के विरुद्ध नैनीताल की कार्यवाही अवैध शराब की तस्करी करते 03 तस्करों को रामनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

निष्पक्ष/पारदर्शी चुनाव के दृष्टिगत नशे के विरुद्ध नैनीताल की कार्यवाही अवैध शराब की तस्करी करते 03 तस्करों को रामनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

 

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

 

आगामी लोक सभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु  प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी रामनगर श्री भूपेन्द्र भण्डारी के पर्यवेक्षण में रामनगर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्व कार्यवाही की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 4 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद, 2 शातिर चोर गिरफ्तार

 

 

प्रभारी निरीक्षक रामनगर श्री अरूण सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अलग-अलग 02 मामलों में कुल- 186 पव्वे देशी अवैध शराब बरामद कर 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री से की भेंट, उज्ज्वल भविष्य के लिए मिले सुझाव

 

 

1- वाहन चैकिंग के दौरान फोरेस्ट कम्पाउण्ड के सामने अल्टो वाहन- UK04 AL-1807 को चैक किये जाने पर केशव चन्द्र पुत्र नरेन्द्र लाल निवासी- सुन्दरखाल रामनगर के कब्जे से 114 पव्वे देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया है।

 

यह भी पढ़ें 👉  देवरिया ताल मेले को राजकीय मान्यता, होम स्टे मॉडल से ग्रामीण पर्यटन को प्रोत्साहन

2- टीआरसी के पास ललित कश्यप पुत्र बाबू राम कश्यप निवासी- छोटा बैराज रामनगर एवं गौरव बिष्ट पुत्र मोहन सिंह निवासी- शिवलालपुर पाण्डे रामनगर के कब्जे से 72 पव्वे अंग्रेजी शराब व 24 केन बियर बरामद कर गिरफ्तार किया है। मामले में उक्त के विरूद्व कोतवाली रामनगर में आबकारी अधिनियम के अर्न्तगत कार्यवाही कर वाहन सीज किया गया है।