नैनीताल एसएसपी प्रहलाद मीणा ने की 06 स्टंटबाजों सहित नाव मालिक पर की कार्यवाही, अपील स्टंटबाजी आपको अस्पताल भी ले जा सकता है और जेल भी, न दें मौत को चुनौती।

नैनीताल एसएसपी प्रहलाद मीणा ने की 06 स्टंटबाजों सहित नाव मालिक पर की कार्यवाही, अपील स्टंटबाजी आपको अस्पताल भी ले जा सकता है और जेल भी, न दें मौत को चुनौती।
ख़बर शेयर करें -

नैनीताल एसएसपी प्रहलाद मीणा ने की 06 स्टंटबाजों सहित नाव मालिक पर की कार्यवाही, अपील स्टंटबाजी आपको अस्पताल भी ले जा सकता है और जेल भी, न दें मौत को चुनौती।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

स्टंटबाजों पर नैनीताल पुलिस की सख्ती, भीमताल झील में स्टंट करने वाले 5 युवकों पर कार्रवाई, न दें मौत को चुनौती, समझदार बनें, मूर्खतापूर्ण स्टंट से दूर रहें

भीमताल झील में नाव पर स्टंटबाजी करने वाले पांच युवकों और नाव मालिक पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में दिल्ली से आए इन युवकों ने खतरनाक स्टंट किए, जिससे उनकी जान पर भी बन सकती थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के सख्त निर्देशों के तहत पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने की विभिन्न विकास योजनाओं के लिये धनराशि स्वीकृत।

 

 

 

कैसे पकड़े गए स्टंटबाज?

27 जनवरी 2025 को भीमताल पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान झील में स्टंट कर रहे युवकों को देखा गया। पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप कर इस खतरनाक कृत्य को रोका और सभी को हिरासत में लेकर कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने लॉन्च किया 2025 कैलेंडर और पुस्तिका

 

 

 

स्टंटबाजों और नाव मालिक पर कार्रवाई

पुलिस ने स्टंट करने वाले युवकों और नाव मालिक को पकड़कर पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया। नाव मालिक पर Rs. 5000 का जुर्माना भी लगाया गया और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त हिदायत दी गई।

 

 

अभियुक्तों की सूची:

  1. आकाश पुत्र रामगोपाल गुप्ता (नई दिल्ली)
  2. रोहित पुत्र सुशील कुमार (नई दिल्ली)
  3. गोपी कुमार पुत्र वीर सिंह (नई दिल्ली)
  4. प्रदीप कुमार पुत्र ब्रिज कारण (नई दिल्ली)
  5. राहुल पलडिया पुत्र किरण कुमार (सोन गांव, भीमताल)
  6. जावेद पुत्र लियाकत हुसैन (सलडी, भीमताल) – नाव मालिक
यह भी पढ़ें 👉  पर्वतीय संस्कृति के रंग में रंगा समारोह, संस्कृति और परंपरा का उत्सव, रामनगर में मनाया गया भव्य बसंतोत्सव।

 

 

कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम:

  • उ0नि0 रविंद्र सिंह राणा
  • का0 मनोज पंत
  • का0 हरीश बिष्ट

नैनीताल पुलिस की अपील

नैनीताल पुलिस युवाओं से अपील करती है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और किसी भी प्रकार के खतरनाक स्टंट से बचें। इस प्रकार की हरकतें न केवल उनकी जान के लिए खतरनाक हैं, बल्कि कानूनन अपराध भी हैं।

खतरनाक स्टंट आपको अस्पताल भी पहुंचा सकता है और जेल भी!

सुरक्षित रहें, सतर्क रहें!