विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के गर्जिया ज़ोन को रिंगोड़ा क्षेत्र से खोले जाने की NTCA ने दी अनुमति।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर प्रधान संपादक

रामनगर-  विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में बने गर्जिया जोन को एनटीसीए की अनुमति के बिना ही 2वर्ष पूर्व शुरू कर दिया गया था.मामले की जानकारी दो साल बाद कॉर्बेट में आये नए निदेशक धीरज पांडे को पता लगने के बाद पार्क अधिकारियों ने इस गार्जिया ज़ोन को तत्काल बंद करने की कार्रवाई की थी.बता दें जिस काऱण इस जोन में 57 नेचर गाईड समेत ज़ोन से जुड़े 300 से अधिक जिप्सी चालक और होटल व्यवसाइयों पर रोजी रोटी का संकट छा गया है.

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले एसडीएम की कार्रवाई, बताशा फैक्ट्री में औचक छापेमारी।

 

 

वहीं जब इसको खोले जाने को लेकर कॉर्बेट से जुड़े कारोबरियों ने पार्क प्रशासन से इसे खोले जाने को लेकर वार्ता की,वहीं पार्क प्रशासन ने इसको रिंगोडा से खोलने को लेकर एक प्रस्ताव NTCA को भेजा था,जिस क्रम में अब NTCA द्वारा इस ज़ोन को खोले जाने को लेकर अनुमति दे दी गयी है,वहीं पार्क प्रशासन की माने तो जल्द ही इस जोन में पर्यटन गतिविधियां रिंगोड़ा क्षेत्र से शुरू कर दी जाएंगी।

यह भी पढ़ें 👉  कफ सिरप पर धामी सरकार सख्त: 350 से अधिक सैंपल लिए गए, दर्जनों मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस रद्द।

 

वही आपको बता दें कि इस ज़ोन को रिंगोड़ा क्षेत्र से खोले जाने की मंजूरी के बाद गार्जिया क्षेत्र के ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि ज़ोन को गार्जिया क्षेत्र से शुरू किया गया था वहीं से चालू किया जाए.पर अभी तक इस ज़ोन को रिंगोड़ा क्षेत्र से ही परमिशन मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *