जनपद के चयनित होम स्टे क्लस्टर में रात्रि प्रवास करेंगे अधिकारी।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

जिला प्रशासन नैनीताल की नवीन पहल के अंतर्गत जनपद नैनीताल के चयनित ग्राम में विकास को गति देने के उद्देश्य से अधिकारी होम स्टे में रात्रि निवास करेंगे। वर्तमान में जनपद नैनीताल में पर्यटन विभाग की दीन दयाल होम स्टे योजना से पारंपरिक शैली में निर्मित होम स्टे चालू है। जिसमे मुख्यतः उद्यान, कृषि, समाज कल्याण, युवा कल्याण, पर्यटन ,अर्थ संख्या,जल संस्थान, डेयरी, पशुपालन, सहकारिता, सेवायोजन, पंचायती राज ,जिला ग्राम्य विकास अभिकरण,संबंधित खंड विकास अधिकारी,जिला विकास अधिकारी व अन्य विभागों के अधिकारी प्रतिभाग करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने दिए निर्देश — बोर्ड में सचिव वित्त और तकनीकी विशेषज्ञ को किया जाए शामिल

 

 

विभागों द्वारा अपने अपने विभाग की ध्वजवाहक योजनाओं से स्थानीय निवासियों को परिचय भी कराया जायेगा। शासन द्वारा प्रायोजित योजनांतर्गत, जनपद में होर्टी टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्तमान में रामगढ़ फॉर्म में ऑर्चर्ड और नर्सरी के विकास के बाद कैफे और कॉटेज के कार्य का निर्माण गतिमान है जिससे इस क्षेत्र में नई इकोनॉमी का विकास होगा ।

यह भी पढ़ें 👉  वैश्य समाज हमेशा सरकार के साथ मिलकर विकास के पथ पर अग्रसर रहेगाः मुख्यमंत्री।

 

 

 

इसी तर्ज पर ग्राम प्रवास के दौरान चयनित ग्राम में एप्पल प्लांटेशन और कीवी प्लांटेशन की योजना का क्रियान्यवन उद्यान विभाग द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। अन्य विभागों द्वारा भी अपने विभागों से संबंधित योजनाओं को धरातल पर उतारने हेतु प्रेरणा मिलेगी साथ ही होम स्टे और स्थानीय खान पान का प्रचार प्रसार भी हो सकेगा। प्रवास के दौरान आने वाले व्यय का वहन विभागीय अधिकारियों द्वारा स्वतः किया जायेगा जिससे होम स्टे सचलकों को सीधे लाभ पहुंचेगा व उनकी आर्थिकी में वृद्धि हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *