अम्बेडकर जयंती पर ज्योतिबा फुले सांयकालीन स्कूल द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी…

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

अंबेडकर जयंती पर ज्योतिबा फुले सांयकालीन स्कूल पुछड़ी द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई।कार्यक्रम की शुरुआत अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण से हुई।उसके बाद शिक्षक मंडल के नवेंदु मठपाल ने कहा डॉ. आंबेडकर ने शिक्षित बनो, संघर्ष करो, संगठित रहो का नारा दिया था, उस नारे को व्यवहारिक स्वरूप देते हुए इस क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने के उद्देश्य से प्रभातफेरी निकाली जा रही है।

 

 

मठपाल ने कहा यदि अंबेडकर के सम्पूर्ण राजनीतिक जीवन,लेखन और वक्तव्यों को देखें तो पाएंगे कि वे जाति विशेष नहीं बल्कि उत्पीड़ित जन गण के सरोकार वाले नेता,चिंतक,नियोजक थे. जो भी मेहनतकश था,वंचित था,उत्पीड़ित था,अंबेडकर उसके पक्ष में खड़े थे. हालांकि यह भी सच है कि अंबेडकर दलित परिवार में जन्में और भरपूर श्रम करने के बावजूद वंचना और उत्पीड़न भी दलितों के हिस्से में ही सर्वाधिक आया,इस लिए उस तबके की लड़ाई अंबेडकर आजीवन लड़ते रहे. लेकिन दलितों के साथ ही मजदूर,किसान,महिलाएं उनके राजनीतिक चिंतन और कार्यवाहियों का अंग बने रहे.स्कूल के शिक्षक सुमित कुमार ने कहा अंबेडकर ने संविधान की प्रारूप समिति के अध्यक्ष के रूप में भारतीय लोकतन्त्र का चेहरा गढ़ने में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस की फुर्ती से बेनकाब हुआ शातिर चोर — चोरी का पूरा माल बरामद।

 

 

 

शिक्षक बालकृष्ण चंद ने कहा जमींदारी उन्मूलन के लिए अंबेडकर आजादी से पहले से अभियान चलाते रहे. 1936 में डॉ अंबेडकर ने इंडिपेंडेंट लेबर पार्टी बनाई. कृषि उत्पादकता बढ़ाना और किसानों को गरीबी इसे उबारना इस दल के एजेंडे में था. विद्यालय की शिक्षिका हेमा जोशी ने। कहा महिलाओं के अधिकारों के मामले में तो डॉ अंबेडकर ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से त्यागपत्र ही दिया था.कानून मंत्री के रूप में, वे हिन्दू कोड बिल पारित करवाना चाहते थे. यह बिल महिलाओं को विवाह की स्वतन्त्रता,संपत्ति का अधिकार,तलाक का अधिकार जैसे अधिकार देने के लिए था. लेकिन इस कानून को पास करवाने के प्रयास में अंबेडकर केन्द्रीय मंत्रिमंडल में अलग-थलग पड़ गए।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले प्रशासनिक सख्ती — रामनगर में पटाखा गोदामों का निरीक्षण, कई खामियां उजागर।

 

 

और अंततः उन्होने केन्द्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया.स्कूली बच्चों द्वारा पुछड़ी क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली गई। इस मौके पर ग्राम प्रधान मो ताहिर,राकेश कुमार, डोली देवी, शमीना, रुखसार, गुंजन देवी, वीरपाल सिंह, नईम, साईस्ता, इकरार, पूनम देवी, शांति देवी, प्रेमलता, ज्योति देवी, शबाना, रुखसाना,भावना, शिवम, काजल, रितेश, प्रियांशु आर्य, राबिया, पूजा, काजल, नेहा, सचिन, अल्फैज़, मनीषा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *