27 अप्रैल को होंगे, पूर्व सैनिक कल्याण एवम उत्थान समिति रामनगर के चुनाव।

ख़बर शेयर करें -

27 अप्रैल को होंगे, पूर्व सैनिक कल्याण एवम उत्थान समिति रामनगर के चुनाव।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

आज़ दिनांक 14 अप्रैल 2024 को,पूर्व सैनिक कल्याण एवम् उत्थान समिति के पदाधिकारियों द्वारा वीर नारियों व पूर्व सैनिकों की मिलन केंद्र लखनपुर मे बैठक करी गयी,बैठक की अध्यक्षता पूर्व सैनिक कल्याण अध्यक्ष कुलवंत सिंह रावत द्वारा की गई,सर्वप्रथम मीटिंग में सचिव नायक भुवन सिंह डंगवाल द्वारा पिछली मीटिंग के प्रस्तावो को बताया गया,अध्यक्ष महोदय कुलवंत सिंह रावत द्वारा आगामी चुनावी कार्यक्रम 27 अप्रैल की रूप रेखा तैयार की,जिस पर अंतिम निर्णय पर कार्यक्रम मे उपस्थिति देने वाले प्रत्येक पूर्व सैनिक द्वारा आपसी सहयोग कर आयोजन किये जाने पर सहमति बनाई गयी।

यह भी पढ़ें 👉  भूमि विवाद, आधार संशोधन और पुलिस देयकों समेत कई मामलों में आयुक्त ने दिए कार्रवाई के निर्देश

 

 

 

 

बैठक मे निर्वाचन अधिकारी ओनेरी कैप्टेन हरगोविंद मासिवाल व सार्जेन्ट सुरेन्द्र सिंह रावत को बनाया गया,अध्यक्ष कुलवत सिंह रावत जी द्वारा बैठक मे सभी आजीवन सदस्यों को चुनाव प्रक्रिया मे आने का आग्रह किया गया, ताकि निष्पक्ष और ेएक मजबूत समिति का गठन किया जा सके, उन्होंने 27 अप्रैल को सुबह 10 बजे सभी वीर नारियो व पूर्व सैनिको को उपस्थिति देने की अपील करी।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध आरामशीन कटरों पर वन विभाग का शिकंजा, दो कटर सीज।

 

 

 

आज़ की बैठक मे उपाध्यक्ष कैप्टेन दामोदर जोशी, संगठन मंत्री भारत देश बंधु रावत,संगठन सदस्य कैप्टेन बालम सिंह डंगवाल,सूबेदार कृष्णा नन्द जोशी,हवलदार भारत सिंह रावत, विश्राम गृह केयर टेकर भगवत सिंह चौहान,कैप्टेन हरगोविंद मासिवाल, ऑनरी कैप्टेन बलवंत सिंह रावत, सीएचएम मंगल सिंह,इत्यादि लगभग दो दर्जन पूर्व सैनिक उपस्थित थे।