60 वर्ष पूर्ण होने पर गोकुल राम कोतवाली रामनगर से विदाई दी गई।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
3284 गोकुल राम पुत्र टीलाराम ग्रामीण कंपनी रामनगर के अधिवर्षता आयु 60 वर्ष पूर्ण होने पर आज दिनांक 31/07/2027 को कोतवाली रामनगर से विदाई दी गई। विदाई समारोह में निम्न अधिकारी पुलिसकर्मी एवं होमगार्ड जवान उपस्थित थे।
प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी SSI प्रथम मनोज नयाल SSI मोहम्मद यूनुस LSI रेनू सिंह पीसी मोहन सिंह सैनी हेड मॉरिर सुभाष चौधरी जी हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र रावत कांस्टेबल शेखर बिष्ट होमगार्ड योगेश जोशी जुनेद सैफी दिलीप कुमार आदि उपस्थित थे।