कैंचीधाम मेले की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण: आयुक्त दीपक रावत और आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने व्यवस्थाओं की ली समीक्षा।

कैंचीधाम मेले की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण: आयुक्त दीपक रावत और आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने व्यवस्थाओं की ली समीक्षा।
ख़बर शेयर करें -

कैंचीधाम मेले की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण: आयुक्त दीपक रावत और आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने व्यवस्थाओं की ली समीक्षा।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

भवाली/नैनीताल, 15 जून 2025
विश्व प्रसिद्ध कैंचीधाम मेले के शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित आयोजन के लिए रविवार को कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत एवं पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने मेले की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा समेत कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान शटल सेवा, वाहन पार्किंग, शौचालय, पेयजल, सफाई, चिकित्सा सुविधा और विद्युत व्यवस्था जैसे बिंदुओं पर गहनता से समीक्षा की गई। अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध, सुव्यवस्थित और श्रद्धालु-केंद्रित हों।

यह भी पढ़ें 👉  नाबालिग अपहरण मामले का खुलासा, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार, किशोरी सकुशल बरामद।

आयुक्त दीपक रावत ने कहा, “तैयारियां संतोषजनक हैं। यह निरीक्षण इसलिए किया गया है ताकि संभावित समस्याओं को पहले ही चिन्हित कर त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके।” उन्होंने कैंचीधाम को विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बताते हुए कहा कि बाबा नीम करौली महाराज जी के जन्मोत्सव को मनाना हमारे लिए गौरव का विषय है।

यातायात एवं सुरक्षा के विशेष इंतजाम:
मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भीमताल विकास भवन, सैनिटोरियम भवाली, रामलीला मैदान भवाली, रोडवेज बस अड्डा भवाली और नैनीबैंड में पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की गई है। सभी स्थलों पर नोडल अधिकारी तैनात हैं। श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे निजी या दोपहिया वाहन निर्धारित पार्किंग में खड़ा कर केवल शटल सेवा के माध्यम से ही धाम आएं।

यह भी पढ़ें 👉  चंदन चोरी का खुलासा, शातिर आरोपी गिरफ्तार।

लाइव मॉनिटरिंग और ड्रोन से निगरानी:
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के माध्यम से लगातार मॉनिटर की जा रही है। पुलिस जवान भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व मार्गदर्शन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षा की बात’ कार्यक्रम में मुख्य सचिव ने किया छात्रों से संवाद, प्रतिभा पहचानने पर दिया जोर।

रात्री सुविधा हेतु अतिरिक्त विद्युत व्यवस्था के निर्देश:
कैंची मंदिर से 1 किलोमीटर पूर्व और पुलिस चेकपोस्ट से 500 मीटर भवाली की ओर, रात्रि अवागमन में सुविधा हेतु तत्काल विद्युत व्यवस्था करने के निर्देश आयुक्त ने अधिकारियों को दिए।

निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारी:
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बागेश्वर चंद्रशेखर घोड़ाकरे, पुलिस अधीक्षक निहारिका तोमर, अपर जिलाधिकारी एफ. आर. चौहान, विवेक राय समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।