अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर श्री हरि शरणं सेवा समिति रामनगर के द्वारा श्री कामधेनु गोविंद गौ धाम गौ माता का प्रथम बार छप्पन भोग भंडारे का आयोजन किया।

ख़बर शेयर करें -

अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर श्री हरि शरणं सेवा समिति रामनगर के द्वारा श्री कामधेनु गोविंद गौ धाम गौ माता का प्रथम बार छप्पन भोग भंडारे का आयोजन किया।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

आज दिनांक 10 मई 2024 अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर श्री हरि शरणं सेवा समिति रामनगर के द्वारा श्री कामधेनु गोविंद गौ धाम पूछडी में गौ माता का प्रथम बार छप्पन भोग भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न प्रकार के फल, सब्जियां, मेवा, अनाज, रोटी , पराठा, पूड़ी, पेय पदार्थ, मिठाईयां का भोग लगाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने लोहियाहेड हेलीपेड व कैम्प कार्यालय खटीमा में जनता से संवाद कर सुनी जनसमस्याए। अधिकारियों को दिये जनसमस्याओं के समाधान के निर्देश

 

 

समिति के सचिव शलभ मित्तल द्वारा बताया गया कि 6 मई 2022 से प्रत्येक शुक्रवार एवम विशेष पर्वों पर श्री कामधेनु गोविंद गौधाम में निराश्रित गौमाता का भंडारा निरंतर किया जा रहा है । समिति का उद्देश्य है कि अन्य शहरों में भी गौमाता के भंडारे होने चाहिए जिससे कि कहीं भी दूध न दे सकने वाली गौमाता भूखी न रहे।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध आरामशीन कटरों पर वन विभाग का शिकंजा, दो कटर सीज।

 

 

कार्यक्रम में कथा व्यास शशांक भारद्वाज जी के मुख से गौ महिमा का वर्णन किया गया व प्रवाह ही परंपरा ऐसी है जिसमें सदैव ठाकुर जी को छप्पन भोग निवेदित किया जाता है लेकिन इस बार सर्व देवमयी गौ माता में सब देवता विराजमान होते हैं इस भाव से गौ माता को रामनगर में पहली बार 56 भोग निवेदित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे के लिए नई परियोजनाओं को मंजूरी

 

 

 

इस दौरान संजीव मित्तल, भागीरथ लाल चौधरी, कुलदीप अग्रवाल, प्रदीप मेहरोत्रा, शलभ मित्तल, प्रखर मित्तल, अनुज हुंडीवाल, अशोक अग्रवाल, अनुज गोयल, बिशन शर्मा, विवेक अग्रवाल, नीरज देवल, सुनील देवल, अजय गोयल, आदि सम्मिलित रहे।।