उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

रामनगर – विगत सप्ताहों की भांति इस शुक्रवार (10.06.22) को भी श्री हरि: शरणम सेवा समिति द्वारा गौ माता के लिए फलों व सब्जियों के भंडारे का आयोजन श्री कामधेनु गौधाम पूछडी, रामनगर में श्री आदर्श सिंघल जी के सहयोग से किया, जिसमे समिति द्वारा लगभग 11 कुंटल फल व सब्जियों से गौ माता की सेवा की गई। जिसमें 2 कुंतल तरबूज, 2 कुंतल खीरा 1 कुंतल खरबूज 1 कुंटल लौकी 2 कुंतल कद्दू व केला मुख्य रूप से प्रदान की गई।। आज की सेवा आदर्श सिंघल व उनके परिवार के सहयोग से की गई। कथाव्यास श्री शशांक भारद्वाज जी ने निर्जला एकादशी महत्व व व्रत के बारे में आमजन को बताया साथ ही संस्था के सचिव शलभ मित्तल ने बताया कि बड़ी संख्या में अन्य लोग एवम संस्थाएं इस कार्य मे हमसे जुड़ रही है और इसी क्रम में कल पुनः हल्द्वानी के गौभक्तों द्वारा यहां गौमाता के भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
इस पुण्य कार्य में संजीव मित्तल टिल्लू, शलभ मित्तल, प्रखर मित्तल, ईशान अग्रवाल, सुनील देवल, प्रेम जैन, अंकुर अग्रवाल एडवोकेट, विपिन अग्रवाल, प्रदीप मेहरोत्रा, बीना देवल व अन्य लोग मौजूद रहे।
