उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

आज ग्राम कानिया रामलीला मैदान मे प्रमोद उप्रेती की दुकान पर भारत के वीर पुत्र महाराणा प्रताप का जन्मदिवस मनाया गया, महाराणा प्रताप महाराज के जन्मदिन के शुभ अवसर पर राहगीरों को मीठा सर्बत वितरण किया गया। जिसमें रामनगर शहर के करणी सेना के मुख्य सलाहकार बलवंत भरड़ा सदस्य कपिल नेगी (बटिस्टा), सभासद नगरपालिका भुवन सिंह डंगवाल, पूर्व महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अमिता लोहनी,
भाजपा नेत्री महिला आयोग की सदस्य श्रीमती आशा बिष्ट, पूर्व महासंघ अध्यक्ष गोपाल लोहनी, कृपाल नेगी, पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ भाई रविंद्र रौतेला, घनस्याम तड़ियाल, नवीन तड़ियाल , खीम राज उर्फ राजू रौतेला, अमित लोहनी, जग्गी दूधिया, बेलवाल आदि लोग मौजूद रहे।
