उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध लोक पर्व (हरेला) के शुभ अवसर पर ढेला रेंज, कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा ई०डी०सी० ग्राम ढेला, सावल्दे पूरव व सावल्दे पश्चिम में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजन किया।

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध लोक पर्व (हरेला) के शुभ अवसर पर ढेला रेंज, कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा ई०डी०सी० ग्राम ढेला, सावल्दे पूरव व सावल्दे पश्चिम में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजन किया।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

दिनांक 17.07.2023 को प्रकृति का संरक्षण एवं संवर्धन का सन्देश देने वाले उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध लोक पर्व (हरेला) के शुभ अवसर पर ढेला रेंज, कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा ई०डी०सी० ग्राम ढेला, सावल्दे पूरव व सावल्दे पश्चिम में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजन किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में वन क्षेत्राधिकारी ढेला, ई०डी०सी० अध्यक्ष ढेला, सावल्दे पूरब व पश्चिम, ग्राम प्रधान सावल्दे, स्वयं सहायता समूह सावल्दे तथा ढेला रेज के स्टाफ द्वारा में फलदार (आम, लीची, अमरूद, कागजी नीबू आदि) पौधो का रोपण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लोक पर्वों से लेकर बटर फेस्टिवल तक, मोदी के भाषण में झलकी उत्तराखंडी संस्कृति

 

 

कार्यक्रम में महिला स्वयं सहायता समूह सावल्दे ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में निम्न अधिकारियो व कर्मचारियो तथा ग्रामीणो द्वारा भाग लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने टनकपुर सहकारिता मेला किया शुभारंभ।

1. संचिता वर्मा, वन क्षेत्राधिकारी ढेला ।

2. मदनसिंह जलाल ई०डी०सी० अध्यक्ष ढेला ।

3. कुलदीप सिंह रावत ई०डी०सी० अध्यक्ष सावल्दे पूरब ।

4. महेश चन्द्र जोशी ई०डी०सी० अध्यक्ष सावल्दे पश्चिम

यह भी पढ़ें 👉  ये दशक उत्तराखंड का” — रजत जयंती पर्व पर प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य के विकास की नई दिशा दिखाई

5. बालमसिंह रावत उप वनक्षेत्राधिकारी ढेला

6. महेश चन्द्र भगत उप वन क्षेत्राधिकारी ढेला ।

7. गौरी राम उप वनक्षेत्राधिकारी ढेला ।

8. अब्दुल सलाम वन दरोगा ।

9. चन्द्र प्रकाश बेलवाल वन आरक्षी ।

10. मनवर सिंह वन आरक्षी व आदि स्टाफ ।

11. ढेला व सावल्दे ग्राम के ग्रामीण ।

12. महिला स्वयं सहायता समूह सावल्दे के सदस्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *