होली के दिन भीषण सड़क हादसा,  हादसे में कुल चार लोगों की मौत।

ख़बर शेयर करें -

होली के दिन भीषण सड़क हादसा,  हादसे में कुल चार लोगों की मौत।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

उत्तर प्रदेश के मथुरा में सोमवार को होली के दिन भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में कुल चार लोगों की मौत हो गई। घटना देख आसपास के लोग भागकर पहुंचे। उन्होंने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जानकारी ली। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।हादसा जैंत थाना क्षेत्र के छटीकरा राधाकुंड रोड पर हुआ। यहां मघेरे स्थित हनुमान मंदिर के पास कार ने बाइक में टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL ने की मासिक अपराध समीक्षा बैठक, सभी अधीनस्थों को प्रभावी जनशक्ति प्रबंधन के दिए निर्देश**कहा–नशे पर नकेल और पीड़ितों की शिकायतों का समाधान रहे हमारी प्राथमिकता*

 

 

 

बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों एक ही गांव को निवासी थे। वह गांव से होली खेलने के लिए निकले थे। मौत की खबर सुनकर घरों में चीख पुकार मच गई। पर्व का हर्षोल्लास मातम में बदल गया। इस स्थान पर झांसी निवासी एक व्यक्ति की भी सड़क हादसे में मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी - मुख्यमंत्री

 

 

थाना प्रभारी अजय वर्मा ने बताया थाना क्षेत्र के तोष गांव निवासी हेमंत (25 वर्ष) पुत्र बिरजा ठाकुर, हुकुम सिंह (36 वर्ष) पुत्र मेघश्याम ठाकुर व महेश (25 वर्ष) पुत्र बल्लभ पंडित एक ही बाइक पर होली खेलने के लिए निकले थे। शाम करीब चार बजे हनुमान मंदिर के पास सामने से आ रही कार से टकरा गए।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने अवैध तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

 

 

 

मौके पर ही तीनों लोगों की मौत हो गई। वहीं कार सवार लोग घायल हो गए। इसके अलावा झांसी के मऊरानीपुर क्षेत्र के गांधीगंज निवासी चंद्रभान कुशवाह (46 वर्ष) पुत्र बालमुकुंद की भी वहीं पर एक हादसे में मौत हो गई। चारों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।