एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर हल्द्वानी और लालकुआं पुलिस का सघन सत्यापन अभियान जारी।

ख़बर शेयर करें -

एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर हल्द्वानी और लालकुआं पुलिस का सघन सत्यापन अभियान जारी।

 

सत्यापन न कराने पर 12 भवन स्वामियों के खिलाफ कोर्ट चालान, ₹1.20 लाख का जुर्माना, 27 व्यक्तियों पर पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल, 16 मई 2025:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद नैनीताल में किरायेदारों, घरेलू सहायकों, कामगारों एवं संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन हेतु सघन अभियान लगातार चलाया जा रहा है। सभी थाना प्रभारियों को पूर्व में ही सत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हरियाणा के युवकों की स्टंटबाजी पहुंची पुलिस तक, माफी के साथ कानूनी कार्रवाई।

इसी क्रम में आज एसपी सिटी हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद्र के नेतृत्व तथा सीओ लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल एवं सीओ हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में लालकुआं व हल्द्वानी पुलिस, पीएसी एवं एसएसबी बल द्वारा संयुक्त रूप से सत्यापन अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल: बरसात से पहले आपदा रोकथाम को लेकर बृजवासी ने उठाई आवाज, विभागों से की ठोस कार्यवाही की माँग।

लालकुआं थाना क्षेत्र की कार्रवाई:

  • कुल सत्यापित व्यक्ति: 58

  • सत्यापन न कराने पर 27 व्यक्तियों पर पुलिस अधिनियम अंतर्गत चालानी कार्रवाई

  • 02 भवन स्वामियों पर कोर्ट चालान, कुल जुर्माना: ₹20,000 (प्रत्येक ₹10,000)

कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्र की कार्रवाई:

  • कुल सत्यापित व्यक्ति: 125

  • 10 भवन स्वामियों पर कोर्ट चालान, कुल जुर्माना: ₹1,00,000 (प्रत्येक ₹10,000)

यह भी पढ़ें 👉  भूस्खलन प्रभावित बलियानाला क्षेत्र का शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया निरीक्षण, ट्रीटमेंट कार्यों में तेजी लाने के निर्देश।

कुल अभियान विवरण:

  • कुल सत्यापित व्यक्ति: 183

  • चालानी कार्रवाई (पुलिस अधिनियम अंतर्गत): 27 व्यक्ति

  • कुल भवन स्वामी चालान: 12

  • कुल जुर्माना: ₹1,20,000

 


🛑 नैनीताल पुलिस की अपील:

जनपदवासी कृपया ध्यान दें—किरायेदार, कामगार, घरेलू सहायकों व बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन समय से अवश्य कराएं। सत्यापन न करना एक दंडनीय अपराध है।

🔍 किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन या डायल 112 पर दें।